कोई पायलट है तो कोई एयर हॉस्टेस, जानिए इन 10 फेमस डायरेक्टर्स की पत्नियों के बारे में
बॉलीवुड सेलेबस हमेशा लाइमलाइट में बने ही रहते हैं. वहीँ कुछ हस्तियाँ ऐसी भी हैं, जो अपनी पत्नियों को इस चका-चौंद भरी दुनिया से दूर रखते हैं. ऐसे में उनकी बीवियां फ़िल्मी इवेंट्स और पार्टीज़ में भी ना के बराबर ही नज़र आती हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही जाने माने 10 फिल्म डायरेक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी पत्नियाँ मीडिया से कौसों दूर रहना पसंद करती हैं. ख़ास बात यह भी है कि इन डायरेक्टर्स की पत्नियों में कोई एयर हॉस्टेस है तो वहीँ कोई पायलट. आईये एक नज़र डालते हैं इनकी तस्वीरों पर…
रोहित शेट्टी
बॉलीवुड में रोहित शेट्टी ने बहुत कम समय में अच्छा ख़ासा नाम कमा लिया है. उन्होंने गोलमाल सीरिज़, सिंग्हम, चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले जैसी बड़ी फिल्मों का निर्माण किया है. इनकी पत्नी माया रोहित शेट्टी पेशे से बैंकर हैं और लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं. वहीँ इनका बेटा भी है जिसका नाम ईशान रोहित शेट्टी है.
कबीर खान
कबीर खान ने बॉलीवुड में एक था टाइगर, न्यूयॉर्क, बजरंगी बाईजान आदि जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. इनकी पत्नी मिनी माथुर टीवी होस्ट और विडियो जॉकी हैं. इनके दो बच्चे हैं जिनके नाम विवान और सान्या खान हैं.
राजकुमार हिरानी
बॉलीवुड में बड़ी फिल्में बनने वाले राजकुमार हिरानी की शादी साल 1994 में मंजीत हिरानी से हुई थी. मंजीत एयर इंडिया में पायलट हैं. इनका एक बेटा है जिसका नाम वीर हिरानी है.
अनुराग बासु
अनुराग बासु डायरेक्टर, निर्देशक, स्क्रीन राइटर, रियलिटी शो जज के तौर पर मशहूर हैं. उनकी शादी तानी बासु से हुई थी. तानी पेशे से मल्टीमीडिया एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल हैं.
आशुतोष गोवारिकर
आशुतोष एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं. उन्होंने स्वदेश, जोधा अकबर जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. उनकी शादी सुनीता गोवारिकर से हुई है. सुनीता एक समय में मॉडल और एयर होस्टेस रह चुकी हैं. लेकिन इन दिनों वह निर्देशक बन कर उभरी हैं.
विशाल भारद्वाज
मकड़ी, कमीने, सात खून माफ़ आदि जैसी बड़ी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की शादी साल 1991 में रेखा भारद्वाज से हुई थी. रेखा एक जानी मानी सिंगर हैं.
विधु विनोद चोपड़ा
विधु विनोद चोपड़ा बॉलीवुड के नामी-गिरामी फिल्म डायरेक्टर हैं. उन्होंने पीके, 3 इडियट्स, संजू, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा आदि जैसी फिल्में बनाई हैं. उनकी शादी 1990 में अनुपमा चोपड़ा से हुई थी. अनुपमा एक पत्रकार हैं.
दिबाकर बनर्जी
दिबाकर बनर्जी नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड जीत चुके हैं. उनका अब एक प्रोडक्शन हाउस भी है. उनकी शादी ऋचा पुरनेश से हुई थी. ऋचा एमबी ग्रेजुएट हैं और एक मल्टीनेशनल कपंनी में मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा
राकेश ने ‘रंग दे बसंती’, ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्में बनाई हैं. उनकी शादी साल 1992 में पीएस भारती से हुई थी. पीएस एक जानी मानी फिल्म एडिटर हैं.