Site icon NamanBharat

अक्षय कुमार की ये 10 हीरोइन अचानक हो गई फिल्मों से गायब, जानिए अब क्या कर रही हैं?

अभिनेता अक्षय कुमार एक सुपरस्टार हैं और इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं।अपने 29 साल के करियर में उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में काम किया और दर्जनों अभिनेत्रियों के साथ अभिनय किया। लेकिन अक्षय कुमार की हीरोइन्स की लिस्ट में कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जो आज गुमनामी की जिदंगी जी रही हैं। आज आपको अक्षय की कुछ लीड हीरोइन्स के बारे में बताएंगे कि वे आजकल कहां है और क्या कर रही हैं-

शांति प्रिया–

शांतिप्रिया अक्षय कुमार की पहली हीरोइन थी। दोनों ने फिल्म सौगंध से अपने करियर की शुरूआत की थी। 1999 में शांतिप्रिया ने सिद्धार्थ रे से शादी की थी। बाद में सिद्धार्थ का निधन हो गया था। अब वे अपने दोनों बेटों की परवरिश अकेली कर रही हैं।

आयशा जुल्का–

आयशा जुल्का और अक्षय कुमार की जोड़ी को एक वक्त में खासा पसंद किया जाता था। दोनों ने फिल्म ‘खिलाड़ी’, ‘दिल की बाज़ी’, ‘वक्त हमारा है’, और ‘जय-किशन’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। एक दौर में दोनों के अफेयर की चर्चाएं थे। बाद में आयशा ने समीर वाशी से शादी कर ली जो कि एक कंस्ट्रक्शन टायकून हैं। अब आयशा फिल्मों से दूर पति के साथ बिजनेस मैनेज कर रही है।

अश्विनी भावे –

अश्विनी भावे 90 के दशक की एक्ट्रेस है। उन्होंने फिल्म सैनिक और जख्मी दिल में अक्षय कुमार की लीड हीरोइन के रूप में नज़र आई थी। अश्विनी ने साल 2007 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर किशोर बोपारदिकर से शादी की और इन दिनों अमेरिका में है।

मधु –

मधु ने अक्षय के साथ ‘एलान’ और ‘हम हैं बेमिसाल’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। बाद में मधु ने अमेरिकन बिजनेस मैन आनंद शाह के साथ शादी की और अब हैप्पी फैमिली लाइफ इन्जॉय कर रही हैं।

चांदनी

चांदनी को आज भी उनकी पहली फिल्म ‘सनम बेवफा’ के लिए याद किया जाता है। चांदनी नेअक्षय कुमार के साथ ‘इक्के पे इक्का’ और ‘जय-किशन’ जैसी फिल्मों में काम किया था। अब चांदनी एक डांस टीचर हैं और अमेरिका में रहती हैं।

शिल्पा शिरोडकर –
90 के दौर में शिल्पा शिरोडकर काफी मशहूर एक्ट्रेस थी। अक्षय के साथ वह फिल्म ‘हम हैं बेमिसाल’ में दिखी थीं। साल 2000 के बाद वे कभी फिल्मों में नज़र नहीं आई। हालांकि उन्होंने कुछ सीरियल्स भी किए लेकिन फिर सबसे दूर दुबई में जाकर फैमिली के साथ सैटल हो गई।
वर्षा उसगांवकर-
वर्षा अक्षय के साथ फिल्म ‘हत्या’ में नज़र आई थी। ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। वर्षा ने साल 2000 में संगीतकार रविशंकर शर्मा के बेटे अजय शर्मा से शादी की थी। और अब वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी हैं।
ममता कुलकर्णी-
ममता कुलकर्णी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और विवादित अभिनेत्रियों में शुमार है। अक्षय कुमार ने ममता कुलकर्णी के साथ 3 फिल्मों ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘वक्त हमारा है’ और ‘अशांत’ में काम किया था। अचानक साल 2003 में ममता फिल्मों से गुम हो गई। इन दिनों वे केन्या में रहती हैं।
आरती छाबड़िया-
फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ में अक्षय कुमार और आरती साथ नज़र आए थे। फिल्म कुछ खास नहीं रही थी। 2019 आरती अपने बॉयफ्रेंड विशारद बीदासेसी के साथ शादी करके सेटल हो गई हैं।
रंभा-
साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हिट एक्ट्रेस रहीं रंभा शादी के बाद से ही कनाडा में सेटल हैं। रंभा ने 8 अप्रैल 2010 में NRI बिज़नेसमैन से शादी की थी। रंभा और अक्षय ने फिल्म ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ में नज़र आए थे।
Exit mobile version