आज के इस मॉडर्न दौर में हर किसी का एक ही सपना है और वह यह है कि वह अधिक से अधिक पैसा कमा सके क्योंकि महंगाई भरे इस दौर में बिना पैसे के कुछ भी संभव नहीं रहा है. हालांकि अमीर बनने के लिए हर व्यक्ति नौकरी करता है या फिर कोई ना कोई अपना बिजनेस चला रहा है लेकिन इसके बावजूद भी उनकी सैलरी या फिर प्रॉफिट इतना नहीं हो पाता जिससे उनकी सारी जरूरतें पूरी हो पाए. ऐसे में हर इंसान शॉर्टकट का राह देख रहा है और घर बैठे बिठाये अमीर बनने के लिए कोशिशें कर रहा है. यहां तक की मॉडर्न दौर के बच्चे भी अब खाली बैठना पसंद नहीं करते हैं और बैठे-बिठाए मोबाइल पर गेम्स के जरिए कुछ ना कुछ कमाने में लगे ही रहते हैं. इंटरनेट की सबसे अधिक समझ आज के मॉडर्न बच्चों को हो चली है और वह इसका सही इस्तेमाल करना भी अच्छे से जानते हैं. इस बीच एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां महज 12 वर्षीय एक लड़की ने इंटरनेट की अपनी सूझबूझ के चलते करोड़ों रुपए कमा लिए हैं.
हालांकि आपको सुनने में यह थोड़ा अटपटा जरूर ही लगा होगा लेकिन यह बिल्कुल सच्ची घटना है. केवल यही बच्ची नहीं बल्कि देश और दुनिया भर में कहीं छोटे बच्चे हैं जो अपने टैलेंट के दम पर खूब सारा पैसा कमा रहे हैं. दरअसल आज की दुनिया डिजिटल हो चुकी है ऐसे में इस बात का पूरा फायदा तेजतर्रार दिमाग वाले बच्चे उठा रहे हैं और घर बैठकर महज मोबाइल चलाने से ही अच्छी खासी मोटी रकम भी कमा रहे हैं. इसके पीछे का एक कारण आप बच्चों की टेक्नोलॉजी में समझ भी मान सकते हैं क्योंकि टेक्नोलॉजी के इस युग में बच्चे काफी कुछ नया सीख रहे हैं और नए नए एक्सपेरिमेंट भी करते रहते हैं. इतना ही नहीं बल्कि आज के इस दौर में बच्चों को मोबाइल की दुनिया की और इंटरनेट की जितनी समझ है उतनी तो बड़ों को भी नहीं होती है.
वही हाल ही में 12 साल की एक लड़की ने कोरोना काल और लॉकडाउन के बीच 24 करोड रुपए कमा कर सब की बोलती बंद कर दी है. इस मासूम लड़की का नाम प्रगति है जो कि काफी स्मार्ट मनी जा रही है. प्रगति ने बताया कि वह खाली समय को बिल्कुल भी बर्बाद नहीं करती है और उसका सदुपयोग करना अच्छे से जानती है. लॉकडाउन के दौरान प्रगति ने अपना दिमाग उन सब चीजों को सीखने में लगाया जिससे वह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके. इस रिसर्च के दौरान प्रगति को ई-कॉमर्स वेबसाइट oyehoye.in के बारे में पता चला जिससे काफी बच्चे पैसा कमा रहे हैं. प्रगति ने बताया कि शुभम नाम के एक लड़के ने उसे इस वेबसाइट के बारे में बताया था जिससे उसने 18 लाख कमाए थे. यह वेबसाइट लिंक शेयर करने के बदले में भी पैसे दे रही थी इसके अलावा कुछ फ्री में प्रोडक्ट खरीदने को भी मिल रहे थे जिससे प्रगति भी काफी खुश थी.
प्रगति ने बताया कि जब उसने इस वेबसाइट के जरिए पैसा कमाने का विचार बनाया तो महज 4 से 5 महीने में ही उसने अच्छी खासी कमाई कर ली थी जो कि 6 से 7 लाख के बीच थी. खास बात यह भी थी कि इस काम को करने के लिए कुछ भी मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती थी केवल एक लिंक शेयर करने के बदले ही प्रगति को अच्छी खासी कमाई हो जाती थी. जहां एक तरफ है वेबसाइट से कमाई कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ गया स्कूल में कोडिंग भी सीख रही थी. प्रगति के अनुसार से वेबसाइट बनाने की भी पूरी जानकारी थी ऐसे में जब उसने इस वेबसाइट पर रिसर्च किया तो उसे इसमें काफी दिलचस्पी नजर आई.
प्रगति ने बताया कि कई बिजनेस वेबसाइट समझने के बाद जब उसे पता चला कि यह एक ट्रस्टेड वेबसाइट है तो उसे पैसे कमाने का बेहतरीन मौका मिला. सफेद के अलावा भी अन्य कहीं ऐसी एप्लीकेशन मार्केट में आ चुकी हैं जिन पर काम करके बच्चे अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं इनमें से कुछ गेम साइट भी हैं. प्रगति का कहना है कि अगर ऐसी कोई वेबसाइट बनाई जा सके जैसे पैसे की कमाई हो पाए तो कहीं फ्रीलांसर घर बैठे बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. गौरतलब है कि प्रगति अब तक 70 से अधिक इस तरह की वेबसाइट लोगों के लिए बना चुकी है जिनमें से 30 से ज्यादा प्ले स्टोर एप अभी उपलब्ध है. प्रगति जिन लोगों के लिए काम कर रही है वह उन्हें मार्केट से कम दामों में वेबसाइट बनाकर दे रही है जिससे दोनों को ही अच्छा खासा मुनाफा भी हो जाता है. इस बच्ची का कहना है कि वह जल्दी से अमीर बनना चाहती है ऐसे मे वह दिन रात काम करने में जुटी रहती है.