Site icon NamanBharat

उम्र 23 साल लेकिन करोड़ों के मालिक है रिषभ पंत, जानिए एक मैच से इनकी कितनी होती है कमाई

भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़ कर एक धुरंदर हैं लेकिन बात अगर रिषभ पंत की करें तो 23 साल की उम्र में वह लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन कर उभरे हैं. बता दें कि रिषभ के क्रिकेट की दुनिया दीवानी है, उनके एक एक छक्के पर लड़कियों की सीटियां बजनी शुरू हो जाती हैं. इतनी कम उम्र में वह ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जिनके पास करोड़ों रुपयों की जायदाद जमा हो गई है. इतना ही नहीं बल्कि उनके गेराज में भी 2 करोड़ से अधिक कीमत रखने वाली गाड़ियाँ लगी हुई हैं. उनके पास एक नहीं बल्कि दो लग्जरी घर हैं. जिनमे से उत्तराखंड में है जबकि दूसरा हरिद्वार में है. क्या आप जानते हैं कि रिषभ पंत को एक साल में कितने रूपये दिए जाते हैं? यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं उनकी सलाना कमाई.

टॉप सेलेब्रिटीज की लिस्ट में हैं शामिल

मिली जानकरी के अनुसार पिछले पांच सालों में रिषभ पंत ने लगभग 29. 19 करोड़ रूपये कमाए हैं. शायद यही कारण हैं जो उनका नाम साल 2019 की फ़ोर्ब्स की टॉप 100 सेलेब्रिटीज में शुमार है. इस लिस्ट में वह 30वें पायदान पर थे. रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2021 में उन्होंने अपनी जायदाद बढ़ा कर 5 मिलियन डॉलर कर ली है जोकि भारतीय आंकड़ों के मुताबिक 36 करोड़ रूपये के बराबर है. यानि देखा जाए तो रिषभ हर साल 10 करोड़ रूपये कमा रहे हैं. जबकि एक महीने की उनकी कमी 30 लाख है.

बेहद खूबसूरत है रिषभ का घर

रिषभ का घर काफी आलिशान हैं उनके बेडरूम में मोनोक्रोम लेआउट है. घर के सभी कमरे काफी बड़े हैं और उनमे वुडन वर्क किया गया है. वहीँ डिज़ाइन की बात की जाए तो पंत के घर का डिज़ाइन भी मॉडर्न तकनीक के हिसाब से बनवाया गया है. घर की हर दीवार पर महंगी पेंटिंग्स लगाई गई है जोकि घर की सुंदरता में इजाफा करती हैं. वहीँ उनके घर में वर्कआउट के लिए जिम भी बना हुआ है.

लग्जरी कार कलेक्शन

बता दें कि रिषभ के पास करों का भी खास कलेक्शन है. इन कारों में मर्सीडीज, ऑडी A8 एंड फोर्ड जैसी महंगी कारें शामिल हैं. इनकी कीमत की बात की जाए तो यह सभी 95 लाख से लेकर 2 करोड़ रूपये की मार्किट वैल्यू रखती हैं. कुल मिला कर देखा जाए तो उनकी गाड़ियों से यही प्रतीत होता है कि रिषभ को हमेशा से गाड़ियों का शौंक रहा है. शायद इसी कारण वह अपने पास ड्रीम कार्स का कलेक्शन जमा कर रहे हैं.

Exit mobile version