Site icon NamanBharat

27 वर्षीय महिला ने एकसाथ दिया 4 बच्चों को जन्म, ऑपरेशन रहा कठिन मगर सभी बच्चे अब सही सलामत

एक औरत को तभी संपूर्ण नारी माना जाता है, जब वह एक बच्चे को अपनी कोख से जन्म देती है. 9 माह तक बच्चे को गर्भ में रखने के चलते भारत देश में औरतों को देवी की तरह पूजा जाता है. हालाँकि कुछ लोगों को औलाद का सुख जल्दी प्राप्त हो जाता है और कुछ के लिए यह प्रोसेस लंबा या फिर देरी से होता है. बहुत सी औरतों को जुड़वा बच्चे भी होते हैं जिससे उनकी ख़ुशी दुगुनी हो जाती हैं. लेकिन आज के इस पोस्ट में हम जिस महिला की कहानी से आपको रूबरू करवा रहे हैं उन्होंने एक साथ दो नहीं बल्कि 4 बच्चों को जन्म दिया है. यह घटना हैदराबाद के तेलगाना से सामने आ रही है. जहां पर एक औरत ने हाल ही में एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है और उनके चारों बच्चे बिल्कुल ही सही सलामत है जिसमें से तीन लड़कियां और एक लड़का है. यहां पर हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस औरत का ऑपरेशन काफी कठिन और खतरनाक रहा था लेकिन बड़े ऑपरेशन के बावजूद भी अब सभी बच्चे और माँ एकदम स्वास्थ है.

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हमे अक्सर ऐसी घटनाएं सुनने को या फिर देखने को मिलती हैं जिनपर यकीन करना भी हमारे लिए कठिन हो जाता है. लेकिन यह घटनाएं हमे नई चीज़ों से रूबरू करवाती हैं. कुछ ऐसा ही इस महिला के साथ भी हुआ है. जानकारी के लिए बता दें कि तेलगाना के एक निजी अस्पताल में 27 साल की एक महिला जिनका नाम रेसी हजीफ है, वह एक साथ चार बच्चों की मां बनी है.

26 अक्टूबर 2021 में मीना हस्पताल में एक साथ एक दो नहीं बल्कि 4 बच्चों को पैदा करने वाली इस औरत के ऑपरेशन के समय डॉक्टर्स को कईं कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ा था. ख़बरों के अनुसार जब यह महिला बच्चों को जन्म देने वाली थी तब इनका ब्लड प्रेशर भी काफी हाई था जिसके कारण डॉक्टरों को इनका ऑपरेशन करना पड़ा और इस ऑपरेशन के बाद चारों बच्चे और मां सभी सही सलामत है.

बता दे यह महिला पहले भी दो बच्चों को जन्म चुकी है लेकिन इनके यह दो बच्चे ट्विन नहीं है इन्होंने इन दोनों को अलग-अलग जन्म दिया है और इनके पहले दोनों ही प्रसव में नॉर्मल डिलीवरी रही है. लेकिन जब यह महिला तीसरी बार मां बनी तो इन्होंने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया और इनके घर में चार बच्चे पढ़ रहे हैं इस बात की जानकारी इनको पहले से ही थी. इस महिला का आया है सक्सेसफुल ऑपरेशन डॉक्टर सोहेबा शुकूर, डॉक्टर विद्या, डॉक्टर इशरथ प्रस्तुत डॉक्टर की टीम द्वारा किया गया है. वही डॉक्टर ने बताया की इन 4 बच्चों में से एक बच्चे का वजन 1500 ग्राम का है बाकी तीन बच्चियों का वजह इस पर एक 1500 ग्राम और एक 1400 ग्राम बाकी का एक 1300 ग्राम का है चारों बच्चे और मां बिल्कुल हेल्थी है.

 

Exit mobile version