सुपरहिट फिल्में देने के बाद भी इन 4 अभिनेत्रियों को नहीं आती हिंदी बोलनी, आज भी होती है हिचकिचाहट
बॉलीवुड में खूबसूरत एक्ट्रेसेस की कोई कमी नहीं है. यहां एक से बढ़ कर एक अभिनेत्रियाँ हैं जोकि अपनी अलग पहचान बना कर उभरी हैं. उन्ही में से कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिनका जन्म विदेश में हुआ है लेकिन अब वह हिंदी फिल्मों की शान बन कर उभरी हैं. वैसे देखा जाए तो हमारी बॉलीवुड की ग्लैमर और चकाचौंद भरी दुनिया है ही ऐसी, कि यह हर किसी को अपनी ओर खेंच ही लेती है. बॉलीवुड में ऐसी अनेकों अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने एक के बाद एक बड़ी फिल्मों में काम किया है और उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर भी भरपूर कमाई हुई है. लेकिन दुःख की बात यह है कि इतने साल भारत में बिताने के बाद भी कुछ अभिनेत्रियां ठीक से हिंदी नहीं बोल पाती. आज हम आपको इन्ही में से 4 ऐसी एक्ट्रेसेस का नाम बता रहे हैं, जो सुपरहिट बन कर भी हिंदी भाषा में मात खा गईं.
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन ‘मिस श्रीलंका यूनिवर्स’ रह चुकी हैं. उनका जन्म विदेश में हुआ था. लेकिन फिल्म नगरी उन्हें भारत खींच लाई. जैकलीन ने फिल्मों में काम करने के लिए हिंदी भाषा विशेष तौर पर सखी थी. उन्होंने हाउसफुल 3, किक, ब्रदर्स जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और हिंदी बोलने की कोशिश भी की लेकिन आज भी वह हिंदी ठीक से नहीं बोल पाती. यह एक कड़वा सच है लेकिन इसके बावजूद भी उनकी फैन फॉलोविंग में कोई कमी नहीं है.
लिसा हेडन
लिसा हेडन की माँ ऑस्ट्रेलिया से थी जबकि उनके पिता मलयाली हैं. वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं. उन्हें हम कंगना रानौत की फिल्म ‘क्वीन’ से जानते हैं. अंग्रेजी में अव्वल लिसा हेडन को हिंदी बोलनी नहीं आती. उन्हें हिंदी सीन्स के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. उनके डायलॉग के कईं टेक लेने के बाद उन्हें ओके किया जाता है.
नरगिस फाखरी
नरगिस का नाम आते ही दिमाग में ‘रॉकस्टार’ फिल्म घूमने लगती है. यह रणबीर कपूर के फ़िल्मी करियर की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक रही है. इसमें उनके साथ नरगिस फाखरी ने काम किया था. बता दें कि नरगिस एक अमेरिकन मॉडल हैं ऐसे में उन्हें हिंदी बिलकुल भी नहीं आती. वह हिंदी समझ लेती हैं लेकिन उसे बोलना आज तक नहीं सीख पाई हैं. लेकिन फिल्म मेकर्स उनके टैलेंट के आगे उनकी इस कमी को इग्नोर कर देते हैं और उन्हें फिल्म में लेने के लिए लाइन में लगे रहते हैं नरगिस ने जिन भी हिंदी फिल्मों में काम किया है, उसमे उनकी आवाज़ किसी और से डब करवाई गई है.
कटरीना कैफ
‘नमस्ते लंदन’, ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘युवराज’, आदि जैसी मशहूर फिल्मों में काम करने वाली कटरीना कैफ की फैन फॉलोविंग लाखों में है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. कटरीना का जन्म हांगकांग में हुआ था. वह हिंदी समझ लेती हैं लेकिन ठीक से बोल नहीं पाती. हालाँकि उन्हें इस इंडस्ट्री में आए काफी साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी हिंदी भाषा उनके सिर के ऊपर से निकलती है.