ये 4 लोग कभी थे फ़िल्मी दुनिया के हैंडसम मर्द, लेकिन अब औरत बनकर बिता रहे हैं जिंदगी
बॉलीवुड इंडस्ट्री की चकाचौंध दुनिया को देखकर हर कोई इससे प्रभावित हो जाता है. इंडस्ट्री की ग्लैमर से भरी इस रंगीन दुनिया में कईं तरह के चेहरे आपको देखने को मिल जाएंगे. इस इंडस्ट्री में हर कोई अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है. हर कोई यही चाहता है कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफलता की बुलंदियां हासिल करें. ऐसे बहुत से कलाकार हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया है. वैसे देखा जाए तो फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां पर कौन रातों-रात स्टार बन जाए और कौन डूब जाए, इसके बारे में बता पाना बहुत ही मुश्किल है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन मशहूर सेलिब्रिटीज के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन्होंने किसी ना किसी वजह के चलते अपना लिंग परिवर्तन करा लिया. यह सितारे कभी हैंडसम मर्द हुआ करते थे परंतु अब यह लड़की बन गए हैं. यह अपनी खूबसूरती से अच्छे-अच्छे लड़कों को लट्टू करते हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर वह सितारे कौन से हैं जो अपना जेंडर चेंज करवा कर लड़की बन गए हैं.
गौरी अरोड़ा
गौरी लड़की बनने से पहले से एक हैंडसम लड़का था. परंतु इसको लड़की का रुप ज्यादा पसंद था और वह इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने से पहले मर्द से स्त्री बन गई. “20 साल की उम्र में दोस्तों के साथ मुंबई घूमने आया तो मॉडलिंग में अपनी किस्मत आज़माने के बारे में सोचा. मॉडलिंग के दौरान दिल्ली में मशहूर डेटिंग रियलिटी शो का इन्हें ऑफ़र मिला. गौरी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें लड़कियों के कपड़े काफ़ी पसंद थे और वो लड़कों की तरफ आकर्षित होते थे. उन्हें अपने आप में लड़की होने का एहसास होता था. जिसके कारण साल 2016 में उन्होंने अपना जेंडर चेंज करने का फैसला किया। अब वो गौरी अरोड़ा के रूप में अपनी जिंदगी जी रहे हैं. बता दें कि गौरी, गौरव अरोड़ा के रूप में “स्पिट्सविला सीजन-3” के कंटेंस्टेंट के रूप में नज़र आ चुके हैं. इन दिनों गौरी ट्रांसजेंडर काउंसलिंग कर रही हैं.
बॉबी
बॉबी आज एक एक्ट्रेस और मॉडल के रूप में जानी जाती है बचपन में उनके माता-पिता ने उनका नाम पंकज शर्मा रखा था. वह एक लड़के के रूप में पैदा हुई थी, साल 2010 में बॉबी डार्लिंग ने ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट करवाया और वे पंकज से पाखी बन गईं. इनके फिल्मों की बात करें तो वे ‘हंसी तो फंसी’ 2012, ‘क्या कूल हैं हम’ 2005, ‘पेज 3’ 2005 सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. कहा जाता है कि वे जब आठवीं क्लास में पहुंची तो उन्हें संजने-संवरने का शौक चढ़ा. वो लड़कियों की तरह सजती-संवरती थीं और मां की साड़ी पहनती थी. पास-पड़ोस, रिश्तेदारों में उन्हें लेकर बातें होनी शुरू हो गई. लेकिन बॉबी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. यह बात उनकी मां को नागवार गुजरी. फ़िर भी बाद में वह पंकज से पाखी बन गई.
अंजली लामा
आपको बता दें कि अंजली लामा ने अपने जन्म स्थान काठमांडू से मॉडलिंग की शुरुआत की थी. अंजली के बचपन का नाम नवीन वाहिबा था परंतु उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन करवा कर अपना नाम अंजली लामा रख लिया. नवीन ने यह बताया था कि वह अपनी पर्सनालिटी को लेकर काफी उदास रहते थे. इसी वजह से उन्होंने इस कदम को उठाने का फैसला किया था. उनके इस फैसले के चलते उनको अपने घरवालों के विरुद्ध जाना पड़ गया था.
निक्की चावला
निक्की चावला का जन्म पुरुष रूप में हुआ था लेकिन बाद में इन्होने खुद को लड़की बनाने का फैसला कर लिया था. एक इंटरव्यू के दौरान निक्की ने बताया था कि वह अपने जींस से काफी परेशां रहते थे ऐसे में उन्होंने लिंग परिवर्तन करवाने का सोच लिया था. इसके आगे निक्की ने कहा था कि यह सब उनके लिए आसान नहीं रहा है क्यूंकि उनके परिवार द्वारा उन्हें ऐसा कदम उठाने के बाद इज्जत मिलनी बंद हो गई थी और सबने उनसे अपने रिश्ते तोड़ दिए थे. बता दें कि निक्की ‘इमोशनल अत्याचार’ शो से काफी पॉपुलर हुई थी.