जात-पात और धर्म की दीवारें तोड़ इन 4 नेताओं ने की लव मैरिज, जानिए इनकी ‘ट्विस्टेड’ लव स्टोरी
कहते हैं मोहब्बत एक ऐसी बीमारी है जो कभी भी किसी को भी अपना शिकार बना लेती है. ऐसे में प्यार में पड़ने वाले इंसान को ना ही अपना होश रहता है और ना ज़माने का. वैसे देखा जाए तो प्यार किसी बंदिश का मोहताज़ नहीं है. इसलिए इसमें रंग, रूप, सुंदरता, जात-पात देखना सही नहीं है. प्यार में इतनी ताकत है कि यह किसी मज़हब को नहीं देखता. आज के इस ख़ास पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही नेताओं की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने प्रेम में किसी बंधन या धर्म को रास्ते का रोड़ा नहीं बनने दिया और आख़िरकार अपने प्यार से ही शादी करके घर बसाया. आईये जानते हैं इन पॉलिटिशियनस के नाम, जिनके सच्चे प्यार की अंत में जीत हुई.
शाहनवाज़ हुसैन
भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज़ हुसैन काफी खुशमिजाज व्यक्ति हैं. इनकी लव मैरिज हुई है. इन्हें अपने प्यार को पाने के लिए कईं पापड़ बेलने पड़े थे. दरअसल, यह खुद मुस्लिम हैं लेकिन इन्हें हिंदू लड़की से मोहब्बत हो गई थी. इनकी प्रेम कहानी दिल्ली की डीटीसी बसों में शुरू हुई, जब दोनों कॉलेज जाया करते थे. एक दिन सफ़र के दौरान शाहनवाज़ को बस में एक लड़की की ख़ूबसूरती ने घायल कर दिया. इसके बाद वह उसके दीवाने बन गए. [एहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर मुलाकातें प्यार में बदल गई. हालाँकि उनकी प्रेमिका रेनू ने अलग धर्म होने के नाते उनका प्रपोजल ठुकरा दिया था लेकिन वह 9 साल तक रेनू की हाँ का इंतज़ार करते रहे. आख़िरकार 1994 में दोनों की शादी हुई. इनकी शादी में उमा भारती का मुख्य रोल था क्यूंकि उन्होंने ही दोनों खानदानों को मनाया था. आज इस कपल के दो बेटे हैं.
मुख़्तार अब्बास नकवी
बीजेपी के सेनियर नेता मुख़्तार अब्बास भी काफी खुशदिल व्यक्ति हैं. इनकी पत्नी सीमा हिंदू है जबकि वह खुद मुस्लिम हैं. दोनों ने एकदूसरे को पहली नज़र में दिल दे दिया था. इनकी प्रेम कहानी कॉलेज के दिनों की है. तब सीमा लड़कों से बात करने में शर्माती थीं और उनसे दूर-दूर रहती थीं. लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती हुई और आख़िरकार दोनों ने शादी का फैसला ले लिया. परन्तु सीमा के परिवार वाले इस शादी के सख्त खिलाफ थे. दोनों ने जाती-धर्म को पीछे रख कर आख़िरकार 3 जून 1983 को शादी कर ली. आज इनका एक बेटा भी है.
सुशील मोदी
बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री सुशील मोदी अपने ज़माने में काफी दिलचस्प व्यक्ति रहे हैं. यह भारतीय जनता पार्टी का जाना-माना नाम हैं. इनकी शादी ईसाई धर्म की जेसीस जॉर्ज से हुई है. दोनों एक ट्रेन में सफर के दौरान मिले थे. उस समय सुशील पटना यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के महासचिव हुआ करते थे. दोनों के घरवाले उनकी शादी में अड़चन थे. लेकिन आख़िरकार दोनों ने एकदूसरे से शादी कर ली. अब जेसीस एक प्रोफेसर हैं जबकि सुशील अभी तक पॉलिटिक्स में हैं. इनके दो बेटे हैं जोकि मीडिया से कौसों दूर रहना पसंद करते हैं.
उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की लव मैरिज हुई है. इनकी लवस्टोरी दिल्ली के ओबेरॉय होटल में स्टार्ट हुई थी. इनकी प्रेमिका पायल उस समय उसी होटल में काम किया करती थीं. दोनों की बातचीत के बाद दोस्ती हुई और फिर नजदीकियां बढ़ती चली गई. आख़िरकार 1994 में दोनों ने धर्म की दीवार फांद कर एकदूसरे को अपना बना लिया और शादी कर ली. इनके अब दो बेटे हैं. पायल दिल्ली में ट्रांसपोर्ट बिजनेस कर रही हैं. इनकी शादी 17 साल बाद टूट गई और इनका तलाक हो गया है.