बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इन 5 एक्ट्रेसेस ने खूब कमाया नाम, लेकिन बड़ी होते ही इंडस्ट्री से हुई ‘गुमनाम’
बॉलीवुड की दुनिया में कई अभिनेत्रियां ऐसी है जिन्होंने अपना नाम बनाने के लिए छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. इन अभिनेत्रियों ने बतौर बाल कलाकार काफी टीवी सीरियल्स, टीवी एड्स, और फिल्मों में काम किया और इनके कामों की उस समय काफी प्रशंसा भी हुई. लेकिन कहते है ना वक़्त एक जैसा नहीं रहता, बड़े होने के बाद इन कलाकारों का सिक्का बॉलीवुड में नहीं चला जितना इनका अपनी कम उम्र में चला. आज हम आपको ऐसे ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है.
सना सईद
सना ने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से की थी जिसमें उन्होंने शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल के साथ काम किया. इस फिल्म में सना ने शाहरुख खान की बेटी अंजलि का किरदार निभाया था. बड़े होने के बाद सना ने वर्ष 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में काम करके बॉलीवुड में वापसी की. इसके अलावा उन्होंने काफी टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया, लेकिन आज भी उनकी पहचान उसी अंजलि से है जिसका किरदार सना ने अपने बचपन में निभाया था.
हंसिका मोटवानी
हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत बचपन से ही कर दी थी. हंसिका ने बतौर बाल कलाकार कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया और काफी नाम भी कमाया. हंसिका बड़ी होने के बाद वर्ष 2007 में आई फिल्म ‘आप का सुरूर’ में दिखाई दी और इस फिल्म में हंसिका में लीड रोल अदा किया था. हंसिका बड़ी होकर बॉलीवुड में अपना वो नाम नहीं बना पाई जो उन्होंने बतौर बाल कलाकार के वक़्त बनाया था. इसके अलावा हंसिका ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है.
पूजा रूपारेल
पूजा ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख और काजोल के साथ फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएगे’ से किया था. इस फिल्म में पूजा ने काजोल की छोटी बहन का किरदार निभाया था. इस फिल्म से पूजा ने अपना काफी नाम बनाया था. लेकिन बड़े होकर पूजा उतना नाम नहीं बना पाई और आज वे बॉलीवुड की दुनिया से दूर है.
झनक शुक्ला
झनक शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2003 में बनी फिल्म ‘कल हो ना हो’ से की थी. इस फिल्म में झनक ने प्रीति ज़िंटा की छोटी बहन का रोल किया था. इसके अलावा झनक ने टीवी सीरियल ‘करिश्मा का करिश्मा’ में भी काम किया है, इस सीरियल में उन्होंने रोबोट का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. बड़े होने के बाद झनक अपना नाम नहीं बना पाई और आज वे टीवी जगत और बॉलीवुड की दुनिया से दूर है.
मालविका राज
मालविका वर्ष 2001 में बनी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुसी कभी गम’ में काम कर चुकी थी. इस फिल्म में मालविका ने काजोल की छोटी बहन का किरदार अदा किया था. उस समय इस रोल की वजह से मालविका काफी सुर्खियों में रही और दर्शकों ने इन्हे काफी पसंद किया. आज बड़ी होने के बाद मालविका बॉलीवुड की फिल्मों से दूर रह रही है.