फिल्मों में फ्लॉप लेकिन बिजनेस में अव्वल हैं ये 5 बॉलीवुड सितारे, जानिए इनकी कमाई
बॉलीवुड जगत में आए दिन कोई न कोई कलाकार अपनी किस्मत आजमाने के लिए शिरकत करता है. फिल्म सिटी एक सुनहरे ख्वाब की तरह है. यहां पर हर शख्स कामयाब होंने का सपना ले कर आता है. लेकिन यह नेम और फेम पाना बच्चों के बस का खेल नहीं है क्यूंकि एक एक्टर ही समझ सकता है कि इस इंडस्ट्री में कितना टफ कॉम्पिटीशन है. बहुत से स्टार किड्स भी इस इंडस्ट्री में आ कर फैन्स का दिल नहीं जीत पाए. किसी एक्टर को कामयाबी नसीब ना होने का मतलब यह नहीं है कि उनमे टैलेंट की कमी है. बल्कि बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो आज भले ही फिल्म इंडस्ट्री में फ्लॉप साबित हुए हैं लेकिन रियल जिंदगी में नंबर वन बिजनेसमैन बन कर उभरे हैं. आईये जानते हैं ऐसे ही कुछ सितारों के नाम जो फिल्मों से कहीं ज्यादा कमाई अपने बिजनेस से करते हैं.
अभिषेक बच्चन
अमिताभ बच्चन को जो नाम और मुकाम बॉलीवुड में मिला है, वह उनके बेटे अभिषेक बच्चन को कभी नहीं मिल पाया. हालाँकि अभिषेक ने कईं बड़ी फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें वह सफलता हाथ नहीं लग पाई, जिसके वह हकदार हैं. आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में फ्लॉप होने वाले अभिषेक बच्चन बिजनेसमैन हैं. वह प्रो कब्बडी टीम ‘जयपुर पिंक पैंथर्स’ और फुटबॉल टीम ‘चेन्नईयिन एफसी’ के मालिक हैं. वहीँ अमेज़न प्राइम पर उन्होंने हाल ही में ‘ब्रीथ 2’ को प्रोडयूस भी किया है. उनकी कमाई लाखों रूपये है.
मलाइका अरोड़ा
इन दिनों मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर के साथ डेटिंग के कारण काफी चर्चित हैं. बता दें कि अधिकतर लोग इन्हें बॉलीवुड की ‘मुन्नी’ के नाम से भी जानते हैं. फिल्मों से वह इन दिनों काफी दूर हैं. उनका फ़िल्मी सफ़र कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी उनकी फैन फॉलोविंग में कभी कमी नहीं आई है. बिजनेस की बात करें तो मलाइका फिल्मों के इलावा ‘इंडियाज गोट टैलेंट’ जैसे बड़े रियलिटी शोज़ में बतौर जज के रूप में लाखों रूपये प्रति एपिसोड वसूलती हैं. इसके इलावा वह बिपाशा बासु और सुजैन खान के साथ ‘द लेबल लाइफ’ नामक ई कॉमर्स साईट पर भी काम करती हैं. उनका क्लोदिंग फील्ड में भी अच्छा हाथ जमा हुआ है.
प्रीती जिंटा
प्रीती जिंटा भले ही अब शादी के बाद फिल्मों से दूर हो चुकी हैं लेकिन उनका एक समय में फिल्मों में काफी सही बोल-बाला रहा है. लोग अब उन्हें एक सफल बिजनेसवुमेन के तौर पर भी जानते हैं. वह आईपीएल की किंग्स एलेवेन पंजाब की की-ओनर हैं. इसके इलावा साल 2017 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की टी 20 ग्लोबल लीग की फ्रैंचाइज़ी भी खरीद रखी है. वह एक फिल्म निर्देशक और टेलीविज़न होस्ट बन कर भी उभरी हैं. टीवी विज्ञापनों के लिए भी वह कम से कम एक से डेढ़ करोड़ रूपये कमाती हैं.
अर्जुन रामपाल
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार उन्हें साल 2017 में आई फिल्म ‘डैडी’ में गैंगस्टर अरुण गवली के किरदार में देखा गया था. फ़िलहाल वह फिल्मों से गायब हैं लेकिन उनकी कमाई फिल्मों तक ही सीमित नहीं है बल्कि वह LAP नामक दिल्ली नाईट क्लब के मालिक हैं. इस क्लब से वह करोड़ों रूपये सलाना कमा रहे हैं.
ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना फिल्मों में ज्यादा नहीं चली लेकिन वह एक बेहतरीन बिजनेसवुमेन बन कर उभरी हैं. उन्होंने तीन किताबें लिखी हैं. साथ ही वह फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. मुंबई में उनके दो इंटीरियर डिजाईनर के स्टोर चलते हैं. इसके साथ ही वह ट्वीक इंडिया नामक डिजिटल मीडिया कंपनी की ओनर हैं.