ये हैं 5 फ़िल्मी व टीवी सितारे जिन्होंने मिसकैरेज के चलते खोया अपना बच्चा, मुश्किल से संभाल पाए खुद को
शादी के बाद हर किसी का पहला सपना यही होता है कि उनके घर में एक नन्हा मेहमान आ जाए और वह माता-पिता बन सकें. माँ बनने की ख़ुशी का मुकाबला दुनिया की कोई ख़ुशी नहीं कर सकती. हर महिला को ममता की मूरत इसलिए ही कहा जाता है क्यूंकि उसमे माँ बनने की अलोकिक शक्ति होती है. परंतु कईं बार वह खुशियाँ गहरे दुःख में बदल जाती है जब मिसकैरेज के दौरान किसी का बच्चा दुनिया में आने से एफ्ले ही दम तोड़ देता है. ऐसा दुःख कईं बार एक कपल को बुरी तरह से तोड़ कर रख देता है. टीवी और फिल्म जगत के सितारे भी इस दुःख से गुजर चुके हैं. आज हम आपको 5 ऐेसे ही सेलेबस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपना बच्चा खो दिया.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी रचाई थी. यह शादी भारत की सबसे महंगी शादियों की लिस्ट में शुमार है. शिल्पा ने साल 2012 में बेटे विहान को जन्म दिया. लेकिन आप शायद यह बात नहीं जानते होंगे कि विहान से पहले शिल्पा एक बार मिसकैरेज में अपना बच्चा खो चुकी हैं. दरअसल, वह शादी के कुछ महीनों बाद ही प्रेग्नेंट हो गई थी लेकिन चाह कर भी उनका बच्चा इस दुनिया का हिस्सा नहीं बन पाया.
आमिर खान और किरण राव
आमिर खान को बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जानता जाता है. उन्होंने किरण राव से शादी की थी. साल 2009 में किरण राव माँ बनने वाली थी जिसको लेकर दोनों पति पत्नी बेहद खुश भी थे. लेकिन यह खुशियाँ उस समय दुःख में बदल गईं जब किरण राव का मिसकैरेज हो गया. बच्चा खोने के बाद दोनों ने जैसे तैसे खुद को संभाला और कईं कोशिशों के बाद आख़िरकार साल 2011 में आईवीएफ सेरोगेसी की मदद से उनके घर में बेटे ने जन्म लिया.
काजोल और अजय देवगन
बॉलीवुड में बेस्ट कपल के तौर पर मशहूर काजोल और अजय देवगन की शादी साल 1999 में हिंदू-रीति रिवाजों के अनुसार हुई थी. शादी के कुछ साल बाद साल 2003 में काजोल ने बेटी नायसा को जन्म दिया. लेकिन नायसा उनकी पहली औलाद नहीं है. एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने बताया था कि शादी के दो साल बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थी लेकिन उस समय स्तिथि ऐसी आई जिसमे डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी जान खतरे में ऐसे में ऑपरेशन के ज़रिए केवल एक को ही बचाया जा सकता था.
दिलीप कुमार और सायरा बानो
सायरा बानो एक समय की बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार रह चुकी हैं. साल 1966 में उन्होंने दिलीप कुमार से शादी की थी. हालाँकि वह उनसे 22 साल बड़े थे लेकिन दोनों की लव मैरिज हुई थी. साल 1972 में सायरा गर्भवती थी और काफी खुश थीं. लेकिन 8 महीने बाद उनका मिसकैरेज हो गया. इसके बाद उनकी शादी को 52 साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी कोई औलाद नहीं है.
अंकिता भार्गव और करण पटेल
करण टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. उन्होंने ‘ये हैं मोहब्बतें’ में रमन भल्ला का किरदार प्ले करके सबके दिलों में अलग जगह बना ली है. उनकी शादी अंकिता से साल 2015 में हुई थी और साल 2018 में वह माँ-बाप बनने वाले थे लेकिन पांचवें महीने में अंकिता का मिसकैरेज हो गया था इसके बाद यह कपल काफी टूट गया था लेकिन जैसे तैसे इन्होने खुद को संभाला और लाइफ में आगे बढना सीखा.