ये हैं 5 मशहूर बॉलीवुड एक्टर्स, जिन्होंने एक से ज्यादा बार की शादियां
बॉलीवुड के स्टार्स अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. आमिर खान, सैफ अली खान, संजय दत्त इन सब बॉलीवुड हस्तियों में एक बात सामान्य रही है. दरअसल इन सभी की शादियाँ एक से ज्यादा बार हुई हैं. या फिर यूँ कह लीजिए कि यह सितारे फिल्मों में जितने लकी रहे हैं, उतने ही अनलकी रियल लाइफ में रहे हैं. वहीँ आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ जाने माने बॉलीवुड कलकारों की लिस्ट लाए हैं, जिनकी शादियां एक से ज्यादा बार टूट चुकी हैं. शायद यही वजह रही है जो इन हस्तियों ने शादी टूटने के बाद दोबारा-तिबारा शादी की है.
किरण खेर
किरण खेर अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती है. ख़ास तौर पर ‘ओम शांति ओम’ फिल्म में उनका शाहरुख़ खान की माँ का किरदार फैन्स के लिए यादगार रहा है. उन्होंने अनुपम खेर से शादी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुपम से पहले भी किरण खेर शादीशुदा थीं? जी हाँ किरण की शादी अनुपम खेर से पहले बिजनेसमैन एंड एक्टर गौतम बेरी से हुई थी लेकिन 1985 में दोनों का तलाक हुआ हो गया था. वहीँ अनुपम भी किरण से मिलने से पहले शादीशुदा थे लेकिन उनकी पहली शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पायी और आख़िरकार दोनों एक-दुसरे के हो गए.
योगिता बाली
मशहूर गायक व संगीतकार रह चुके किशोर कुमार की तीसरी पत्नी योगिता बाली हैं. दोनों की शादी 1976 में हुई थी. लेकिन आपसी विवादों के चलते दोनों का रिश्ता टूट गया. इसके बाद एक्टर मिथुन चक्रवर्ती उनकी लाइफ में आए. जहाँ किशोरे कुमार के साथ 1978 में योगिता ने तलाक लिया वहीँ एक साल बाद उन्होंने मिथुन से शादी कर ली. बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती की भी यह दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक से शादी की थी.
बिंदिया गोस्वामी
फिल्म ‘गोलमाल’ से सबके दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस बिंदिया की दो बार शादी टूट चुकी है. उन्होंने पहली शादी विनोद मेहरा से की थी जोकि पहले से शादीशुदा रह चुके थे. वहीँ उनकी दूसरी शादी डायरेक्टर जे.पी. दत्ता से हुई. गौरतलब है कि विनोद मेहरा की पहली शादी मीना ब्रोका से हुई थी. ऐसे में अभिनेत्री के माता-पिता उन दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे. परन्तु इसके बावजूद भी दोनों ने शादी की थी. यह उस समय का सबसे बड़ा स्कैंडल अफेयर बन कर सामने आया था.
नीलम कोठारी
साल 2000 में एक्ट्रेस नीलम कोठारी की शादी यूके के एक रिच व्यपारी के बेटे ऋषि सेतिया से हुई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता अधिक समय तक नहीं चल पाया. इसके बाद एकता कपूर के ज़रिए उनकी मुलाकात एक पार्टी में समीर सोनी से हुई. समीर की शादी उस समय मॉडल राजलक्ष्मी खानविलेकर से टूटी थी. ऐसे में दोनों की दोस्ती हुई और फिर वह दोस्ती प्यार में बदल गई. आख़िरकार 2011 में दोनों ने शादी रचा ली.
नीलिमा अज़ीम
शाहिद कपूर की माँ नीलिमा की शादीशुदा जिंदगी तीन बार बिखर चुकी है. उन्होंने पहली शादी पंकज कपूर से की जिसके बाद उनके घर शाहिद कपूर ने जन्म लिया. बाद में यह रिश्ता टूट गया. इसके बाद उनकी दूसरी शादी राजेश खट्टर से हुई जिनसे उनके घर ईशान खट्टर ने जन्म लिया. उनकी तीसरी शादी उनके दोस्त उस्ताद रजा अली खान के साथ हुई थी.