करोड़ों कमाने वाले ये 5 बॉलीवुड स्टार्स जीते हैं साधारन लाइफ, इनमे नहीं है पैसों का ज़रा भी घमंड

कामयाबी पाने के लिए हर इंसान को लाखों पापड़ बेलने पड़ते हैं. लेकिन अक्सर देखा गया है कि जो लोग एक बार पैसा कमा लेते हैं या फिर ऊँचाई के शिखर पर पहुँच जाते हैं, वह अपनी पुरानी जिंदगी और कठिनाइयों को भुला बैठते हैं. परंतु सही मायने में हम केवल उसे ही सफल मान सकते हैं, जो आसमान पर पहुँच कर भी ज़मीन को ना भूले. बुरा समय हमे बहुत कुछ सिखा कर जाता है. इसलिए जो व्यक्ति बुरा समय भूल कर वर्तमान की खुशियों पर घमंड करता है, वह कभी भी भविष्य में ऊँचाई से वापिस नीचे गहराई तक गिर सकता है. बॉलीवुड में भी अमीर और पैसे वाले सक्सेसफुल एक्टर्स की कोई कमी नहीं है. यहाँ ऐसे कईं स्टार्स हैं जो जरूरत पड़ने पर हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 5 फ़िल्मी सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिनके पास आज करोड़ों रूपये का बैंक बैलेंस हैं लेकिन फिर भी उनमे घमंड नहीं है.

अक्षय कुमार

बॉलीवुड में अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है. अक्षय ने फ़िल्मी करियर में कईं छोटी और बड़ी फिल्मों में काम किया है. आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्हों दिन-रात स्ट्रगल किया है. अक्षय कुमार अब करोड़ों की जायदाद के मालिक हैं लेकिन फिर भी उनमे घमंड नहीं है. वह साधारण लाइफ जीते हैं और जनता की मदद के लिए हमेशा आगे आते हैं. कोरोना काल में भी उन्होंने आगे बढ़ कर अच्छी खासी रकम पीएम फंड में डोनेट की थी.

सोनू सूद

सोनू सूद को आज के समय में ‘मजदूरों का मसीहा’ भी कहा जा रहा है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन में सोनू सूद ने खुद आगे बढ़ कर हजारों श्रमिकों को उनके घर तक पहुँचाया है. सोनू सूद ने जो साहस दिखाया है, वह अभी तक किसी बॉलीवुड एक्टर ने नहीं दिखाया है. हालाँकि फिल्मों में वह विलेन का किरदार निभाते हैं लेकिन असल जिंदगी में वह किसी ‘हीरो’ से कम नहीं हैं. सोनू के पास काफी पैसा और स्टारडम है लेकिन वह आज भी ज़मीन की जड़ों से जुड़े हुए हैं.

आमिर खान

फिल्म इंडस्ट्री में टाइम के पक्के पाबंद आमिर खान बेहद सिंपल लाइफ जीते हैं. उन्होंने ‘गजिनी’, ‘थ्रीइडियट्स’ आदि जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है. आज उनके पास ना तो पैसों की कमी और ना ही नाम की. उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपये से ऊपर का बिजनेस करती है. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अपने स्टारडम पर घमंड नहीं है और वह शांत तरीके से जीना पसंद करते हैं.

सनी देओल

धर्मेंद्र के लाडले बेटे सनी देओल को भला कौन नहीं जानता. वह 90 दशक के सुपरस्टार बन कर उभरे हैं. उन्होंने ‘जिद्दी’, ‘घातक’, ‘गदर’, ‘बॉर्डर’ आदि जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनके पास अब ना तो शौहरत की कमी है और ना ही पैसों की लेकिन इसके बावजूद भी वह सादा जीवन जीने में विश्वास रखते हैं और कभी खुद पर घमंड नहीं जताते.

रणबीर कपूर 

ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर सबसे एलिजिबल बैचलर हैं. उन्होंने ‘रॉकस्टार’, ‘वेकअप सिड’, ‘बचना-ए-हसीनो’ आदि जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है. उनकी फैन फॉलोविंग की लिस्ट भी काफी बड़ी है. वह यूथ जनरेशन के आइकॉन हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनमे ज़रा घमंड नहीं है.