Site icon NamanBharat

बॉलीवुड के इन 5 सितारों को मिली थी भरपूर कामयाबी, लेकिन छोटी उम्र में ही दुनिया को कह गए अलविदा

जो इस दुनियां में जन्म लेगा उसका अंत भी निश्चित है. दरअसल जब से दुनिया बनी हैं तब से लेकर अभी तक ना जाने कितने ही लोग पैदा हुए और कितने ही लोगो का अंत हो गया है. वहीं महाभारत में जब यक्ष ने युधिस्टीर से पुछा की दुनियां का सबसे बड़ा सत्य क्या हैं ? तब उन्होंने कहा था मृत्यु. हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता हैं जब एक से बढ़कर एक महान कलाकारों ने इस दुनियां से बहुत ही जल्दी विदा कर दिया, पिछले वर्ष सुशांत सिंह राजपूत भी कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए थे चलिए बताते हैं उन कलाकारों के बारे में जिन्होंने कम उम्र में दुनिया से विदा ले लिया.

श्रीदेवी

13 अगस्त, 1963 का श्रीदेवी का जन्म हुआ था. इनका असली नाम श्री अम्मा यंगर अयप्पन था जिन्होंने महज 4 साल की उम्र से फ़िल्मी दुनिया में एक्टिंग शुरू की. श्रीदेवी ने तमिल,तेलुगु, कन्नड़ और बॉलीवुड की 300 फिल्मों में अभिनय किया था. 24 फरवरी, 2018 को दुबई में कार्डिएक अरेस्ट के चलते इनका देहांत हो गया.

विनोद मेहरा

दरअसल 1945 में विनोद मेहरा का जन्म हुआ और 1971में इन्होने फ़िल्मो में कदम रखा. 100 से भी ज़्यादा फिल्में बनाने वाले एक्टर का 45 साल की उम्र में देहांत हो गया. इनकी तीन फिल्में तो इनके देहांत के बाद रिलीज़ हुई, विनोद मेहरा ने 3 शादी रचाई थी.

निर्मल पांडेय

बता दें कि शेखर कपूर की बैंडिट क्वीन से निर्मल पांडेय का नाम चर्चित हुआ था. अपनी हर फिल्म में एक अलग ही तरह का अंदाज रखने वाली इस कलाकार मात्र 48 साल की उम्र में दुनिया से चली गई थी.

स्मिता पाटिल

वहीं मंथन, भूमिका, आक्रोश, चक्र, मिर्च मासाला और ग़ुलाम जैसी फिल्मों से अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने अपने 10 साल के फ़िल्मी जीवन में अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया हुआ था. दरअसल दूरदर्शन से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने वाली इस एक्ट्रेस का निधन 31 साल की उम्र में प्रसव पीड़ा न सहन कर पाने की वजह से हो गया था.

मधुबाला

फेमस फिल्म मुगल-ए-आज़म का वो गीत आज भी लोगो की जुबान पर रहता है “जब प्यार किया तो डरना क्या”. दिलचस्प बात यह है कि मधुबाला ने बीमारी की हालत में फिल्म की शूटिंग पूरी की थीं दरअसल ख़ूबसूरती की मूरत माधबाला बीमारी के कारण सिर्फ 36 साल की उम्र में ही दुनिया छोड़ कर चली गई थी.

Exit mobile version