इन 5 दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपनी ही रिश्तेदारी में की शादियां, कोई है चचेरी बहन तो कोई…
क्रिकेटर्स को किसी भी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है. ये लोग भी किसी बड़ी सेलेब्रिटी से कम नहीं है और इनकी फैन फॉलोइंग की बात की जाए तो वह भी किसी टीवी या फिल्म स्टार से कम नहीं है. इंडस्ट्री चाहे कोई भी हो, फैंस सेलेबस की प्राइवेट लाइफ जानने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं. खास कर बात जब किसी दिग्गज हस्ती की पर्सनल लाइफ की हो तो, हर कोई उन्हें करीब से जानना चाहता है. आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएगे जो अपने ही रिश्तेदार को दिल से बैठे और फिर उनसे शादी भी रचाई.
वीरेंद्र सहवाग और आरती सहवाग
वीरू पाजी नाम से जाने – जाने वाले क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को तो आप बखूबी जानते होगे. वीरू पाजी अब क्रिकेट से रिटायर हो चुके है पर इनकी चर्चाएं आज भी उतनी ही है. जब वीरू और आरती महज 7 साल के थे तब इन दोनों की ज़िन्दगी में एक अजीब ट्विस्ट आया, वीरू के कजिन की शादी आरती की बुआ से हो गई और इसी तरह वीरू और आरती एक तरह से रिश्तेदारी में बन्ध गए. इन सब के बावजूद भी वीरू और आरती ने मस्किलो का सामना कर शादी कर ली.
शाहिद अफरीदी और नादिया अफरीदी
शाहिद ने महज 20 वर्ष की उम्र में ही शादी करने का फैसला कर किया था. इस शादी कि वजह से शाहिद सोशियल मीडिया पर चर्चाओं में छाए रहे क्यूंकि उन्होंने अपनी कजिन नादिया से शादी की. नादिया पेशे से एक डॉक्टर है. इन दोनों की शादी सन 2000 में हुई थी. नादिया ने जिसके बाद 3 प्यारी बेटिओ को जन्म दिया.
मुस्तफिजुर रहमान और सामिया परवीन
मुस्तफिजुर बंगलादेश के होनहार क्रिकेटर है और उनकी उम्र 24 वर्ष है। मस्तफिसुर भी अपनी शादी के लिए ही काफी चर्चाओं में छाए रहे है क्युकी इन्होंने अपनी ही चचेरी बहन से शादी की. उनकी पत्नी अभी एक यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है. दोनों ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद शादी की थी.
साद्येक हुसैन और शर्मीन समीरा उषा
इस क्रिकेटर ने 16 साल की उम्र में ही अपनी चचेरी बहन से शादी कर ली थी. क्रिकेट कैरियर में आने के बाद इनकी पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर काफी समय तक चर्चित रही है.
सय्यद अनवर और लुबना अनवर
सय्यद पाकिस्तान के एक बेहतरीन बल्लेबाज रह चुके है. सय्यद ने सन 1996 में अपनी ही चचेरी बहन लुबना के साथ शादी की थी. लुबना अनवर पेशे से एक डॉक्टर है. सय्यद और लुबना कि ज़िन्दगी ने काफी कुछ उल्टा पुल्टा देखा गया है, 2001 में उनके बेटे की मृतयु एक बीमारी कि वजह से हो गई थी.