क्रिकेट हम सभी भारतियों की सबसे पसंदीदा गेम रही है. आईपीएल हो या फिर वर्ल्ड कप क्रिकेट, हर कोई इन दोनों ही सिरीज़ का बेसब्री से इंतजार करता है. वहीँ देश का बच्चा बच्चा भी क्रिकेट को अपने खेलों में शामिल करता आया है. कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिन्हें प्रयासों के बाद आख़िरकार भारतीय टीम के साथ खेलने का मौका तो मिल जाता है लेकिन वह कुछ ही मैचों के बाद खराब प्रदर्शन शुरू कर देते हैं जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है. इन क्रिकेटर्स को बाद में फ्लॉप क्रिकेटर्स की लिस्ट में डाल दिया जाता है. आज हम आपको ऐसे ही 5 फ्लॉप क्रिकेट प्लेयर्स की खूबसूरत बीवियों से रूबरू करवा रहे हैं जिनकी एक झलक पा कर आप भी उनपर फ़िदा हो जाएंगे. इन प्लेयर्स की पत्नियां सुंदरता और ग्लैमर में बॉलीवुड हसीनाओं को भी पीछे छोड़ देती हैं.
अशोक डिंडा- श्रेयसी रुद्रा
अशोक डिंडा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी रहे हैं. इन्होने आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली डेयरडेविल्स आदि टीमों के लिए खेला है. इनकी शादी श्रेयसी रुद्रा से हुई है. श्रेयसी दिखने में बला की खूबसूरत है. वह ख़ूबसूरती में कईं बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पीछे छोडती हैं. श्रेयसी का जन्म बंगाली परिवार में 30 मई 1987 में हुआ था. उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री भी है और फ़िलहाल वह एक एमएनसी कंपनी में काम करती हैं. श्रेयसी अपनी सेहत और फिटनेस का ख़ास ख्याल रखती हैं.
परविंदर अवाना- संगीता कसाना
क्रिकेटर परविंदर अवाना की शादी साल 2018 में संगीता कसाना से हुई है. संगीता एक पुलिस इंस्पेक्टर हैं जोकि दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं. भारतीय टीम के साथ खेल चुके परविंदर का करियर कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने कुछ टी-20 मैचों में खेला है. इन मैचों में उन्हें एक भी विकेट प्राप्त नहीं हो पाया था इसलिए उनका नाम आज फ्लॉप क्रिकेटर्स की लिस्ट में आता है.
विनय कुमार- ऋचा सिंह
डोमेस्टिक क्रिकेट में खेल चुके क्रिकेटर विनय कुमार कर्नाटक की कप्तानी में दो बार रणजी का खिताब जीत चुके हैं. वह एक सिंपल लाइफ जीने वाले इंसान हैं. लेकिन उनकी पत्नी ऋचा सिंह काफी ग्लैमर्स और स्टाइलिश हैं. उनकी शादी साल 2013 में हुई थी. ऋचा वाराणसी की रहने वाली हैं जोकि बेंगलुरु के इंटीग्रिटी स्पोर्ट्स कंपनी की डायरेक्टर नहीं साथ ही उन्हें लिखने और फैशन डिजाइनिंग का भी शौंक है.
स्टुअर्ट बिन्नी- मयंती लेंगर
स्टुअर्ट बिन्नी आलराउंडर प्लेयर रहे हैं. इन्होने अपने क्रिकेट करियर में केवल 6 टेस्ट मैच, 14 वनडे मैच और 3 टी-20 मैच खेले हैं. इनका लगभग हर मैच में खराब प्रदर्शन रहा है. ऐसे में उन्हें टीम से निकाल दिया गया था. इनकी शादी साल 2012 में मयंती लेंगर से हुई थी. दिखने में इनकी पत्नी किसी अप्सरा से कम नहीं है. वह एक स्पोर्ट्स एंकर है जोकि मैच के दौरान प्लेयर्स का इंटरव्यू लेती हैं.
मनोज तिवारी- सुष्मिता रॉय
क्रिकेटर्स में मनोज एकमात्र ऐसे प्लेयर रहे हैं, जिनकी पत्नी सबसे खूबसूरत और हॉट मानी जाती है. दरअसल इनकी शादी सुष्मिता रॉय से हुई थी. वह आए दिन अपने लुक्स व बोल्ड अंदाज़ के लिए सोशल मीडिया पर चर्चित रहती हैं. हर साल वह मनोज के साथ छुट्टियाँ मनाने विदेश जाती हैं और शानदार तस्वीरें फैन्स संग साझा करती हैं.