मुकेश अंबानी, रतन टाटा जैसे बड़े नामों को भला आज के टाइम में कौन नहीं जानता। अक्सर अपनी अमीरी को लेकर चर्चा में रहने वाले देश के बड़े बड़े बिजनेसमैन न सिर्फ इंडिया में जाने जाते हैं बल्कि विदेशों में इनका काफी बोलबाला है। वहीं इनके लाइफस्टाइल से लेकर घरों की कीमत तक हर चीज सुर्खियों में रहती है। तो चलिए आज हम आपको देश के कुछ ऐसे ही बड़े बड़े बिजनेसमैन्स के बारे में बताते हैं जो मुकेश अंबानी, रतना टाटा जैसे बड़े बड़े उद्योगपतियों को कड़ी टक्कर देते हैं।
अनिल अंबानी-
जहां देश के सबसे अमीर आदमी यानि मुकेश अंबानी 12 हजार करोड़ के रुपये की खूबसूरत 27 मंजिला एंटीलिया में रहते हैं वहीं मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी मुंबई के मशहूर पाली हिल में रहते हैं। अनिक करीबन 5 हज़ार करोड़ रुपये की 66 मीटर ऊंची इमारत में रहते हैं।
रतन टाटा-
वहीं आज रतन टाटा को उनकी पहचान के लिए उनका नाम ही काफी है। यहां तक की टाटा नमक से ही उनके नाम को लोग झट से पहचान जाते है। अगर रतन टाटा के घर की बात करें तो रतन टाटा का बंगला मुंबई के कोलाबा में स्थित है। जिसका 3 मंजिला पैलेटियल हाउस 15000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। वहीं रतन टाटा के बंगले की कीमत करीब 125-150 करोड़ रुपये है।
विजय माल्या-
नौ हजार करोड़ रुपए से अधिक के बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में आरोपी विजय माल्या फिलहाल ब्रिटेन में है। लेकिन विजय माल्या का नाम बड़े बड़े बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल है। बता दें कि विजय माल्या का बेंगलुरु में आलीशान पेंट हाउस है 35 मंजिला इस इमारत की कीमत करीब 130 करोड़ बताई जाती है। इतना ही नहीं माल्या के ये स्काई मैंशन 40 हजार वर्गफीट के क्षेत्रफल में फैला हुआ है जहां से पूरा बेंगलुरु शहर देखा जा सकता है।
गौतम सिंघानिया-
अगर रेमंड ग्रुप के मालिक गौतम सिंघानिया की बात करें तो गौतम मुंबई के मालाबार हिल्स में 36 मंजिला के जेके हाउस में रहते हैं। वहीं इस इमारत में कई लग्जरी फैसिलिटिज़ भी है जैसे स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, म्यूजियम और हैलिपैड। अगर कीमत की बात करें तो इस घर की कीमत लगभग 7100 करोड़ रुपये बताई जाती है।
नवीन जिंदल-
मशहूर स्टील कारोबारी ॐ प्रकाश जिंदल के बेटे नवीन जिंदल भी बाकि के बिजनेसमैन की तरह ही करोड़ों में खेलते हैं। जिन्हें न सिर्फ महंगी कार बल्कि घुड़सवारी करने का भी काफी शौकीन हैं। बता दें कि नवीन जिंदल का आलीशान घर दिल्ली के लुटियन जोन में है, इसकी कीमत 125 से 150 करोड़ रुपए आंकी जाती है।