संकट मोचन महाबली हनुमान जी सभी देवताओं में सबसे शीघ्र प्रसन्न होने वाले भगवान माने गए हैं। ऐसा बताया जाता है कि कलयुग में भी हनुमान जी अपने भक्तों की पुकार सबसे जल्दी सुनते हैं। अगर कोई भक्त अपने सच्चे मन से इनकी पूजा-अर्चना करता है तो उस भक्त के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। ऐसा बताया जाता है कि हनुमान जी एकमात्र ऐसे देवता हैं जो आज भी देश में भ्रमण करते हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना का सबसे उत्तम दिन माना गया है। इस दिन भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना करके इनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। लोग हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और बूंदी के लड्डू का प्रसाद अर्पित करते हैं। आज हम आपको देश के ऐसे पांच चमत्कारिक हनुमान मंदिर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जहां पर पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। हनुमान जी के आशीर्वाद से भक्तों के जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं।
संकट मोचन मंदिर, वाराणसी
महाबली हनुमान जी का एक चमत्कारिक मंदिर वाराणसी में स्थित है। इस मंदिर के बारे में ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर की स्थापना वही हुई है जहां महाकवि तुलसीदास जी को पहली बार हनुमान जी ने स्वप्न में दर्शन दिए थे। संकट मोचन हनुमान की स्थापना कवि तुलसीदास ने की थी। ऐसा बताया जाता है कि यहां पर दर्शन मात्र से ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मंगलवार और शनिवार के दिन यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। सभी लोग यहां पर हनुमान जी की पूजा करने के लिए आते हैं।
उल्टे हनुमान जी का मंदिर, इंदौर
हनुमान जी के इस मंदिर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यहां पर हनुमान जी की उल्टी मूर्ति स्थापित है। हनुमान जी का यह मंदिर इंदौर में बना हुआ है। ऐसा बताया जाता है कि जो भक्त यहां पर आता है, वह कभी भी खाली हाथ लौट कर नहीं जाता है। सभी भक्तों की मनोकामनाएं इस मंदिर में दर्शन मात्र से ही पूरी हो जाती हैं।
हनुमान धारा मंदिर, चित्रकूट
हनुमान जी का एक प्रसिद्ध मंदिर चित्रकूट में स्थित है। हनुमान जी के इस मंदिर के पास हनुमान जी की एक विशाल मूर्ति बनी हुई है। ठीक उसके पास दो जलकुंड है, जिसकी जलधारा हनुमान जी को छूते हुए प्रवाहित होती है। इसी वजह से इस मंदिर को हनुमान धारा मंदिर कहा जाता है। इस मंदिर में आने वाले हर भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती है।
हनुमानगढ़ी मंदिर, अयोध्या
हनुमान जी का यह मंदिर हनुमानगढ़ी के नाम से मशहूर है। इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए 60 सीढ़ियां चढ़ने पड़ती हैं। जो भक्त यहां पर आकर दर्शन करता है उसकी सभी इच्छाएं हनुमान जी पूरी करते हैं।
हनुमान मंदिर, इलाहाबाद
महाबली हनुमान जी का यह चमत्कारिक मंदिर संगम किनारे स्थित है। देशभर का यह मंदिर एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर हनुमान जी की लेटी हुई 20 फीट की प्रतिमा देखने को मिलती है। ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने मात्र से ही भक्तों की सारी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं। जो भक्त यहां पर दर्शन करने के लिए आता है उसके ऊपर भगवान का आशीर्वाद बना रहता है।