गोविंदा की वो 5 गलतियां, जिसकी वजह से बर्बाद हो गया उनका करियर, वरना आज भी होते सुपरस्टार
भारतीय फिल्म अभिनेता गोविंदा को तो आप अच्छी तरह जानते ही हैं। बॉलीवुड फिल्मों में यह अपने काम की वजह से जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म “इल्जाम” से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सुपरहिट रही थी। इसके बाद इन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है और इनके द्वारा किए गए कार्य की लोगों ने खूब सराहना भी की। एक दौर था जब गोविंदा सुपरस्टार हुआ करते थे और उनके चाहने वाले लोग इन पर जान छिड़कने थे। बॉलीवुड इंडस्ट्री में गोविंदा “चीची” नाम से मशहूर हैं। इन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। भले ही गुजरे जमाने के सुपरस्टार गोविंदा अब फिल्मों में सक्रिय नहीं है लेकिन इन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया है। गोविंदा अब बहुत कम ही फिल्मों में नजर आते हैं। पहले जैसी धमक और पापुलैरिटी खोने के पीछे गोविंदा खुद जिम्मेदार हैं। जी हां, गोविंदा के द्वारा ऐसी पांच गलतियां हुई थी, जिसकी वजह से इनका कैरियर बुरी तरह से बर्बाद हो गया। आखिर यह गलतियां कौनसी हैं? आज हम आपको इन्हीं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
इन 5 गलतियों की वजह से गोविंदा का करियर हुआ था बर्बाद
गोविंदा की लेटलतीफी
खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि जब गोविंदा शूटिंग करते थे तो उस दौरान यह सेट पर काफी देर से पहुंचा करते थे। फिल्म के अंदर अन्य कलाकार गोविंदा का इंतजार करते थे जिसके कारण यह कई बार नाराज भी हो जाते थे। लेटलतीफी की वजह से फिल्म के निर्माता भी गोविंदा से खुश नहीं थे। गोविंदा को अपनी लेटलतीफी का खामियाजा भुगतना पड़ा।
डेविड धवन से झगड़ा
गोविंदा ने अपने करियर की सबसे बड़ी गलती यह कर दी कि इन्होंने डेविड धवन से झगड़ा कर लिया था, जिसके कारण डेविड धवन ने अभिनेता गोविंदा को काम देना धीरे-धीरे कम कर दिया। एक समय था जब गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी थीं, परंतु जब गोविंदा और डेविड का झगड़ा हुआ तो उसके बाद गोविंदा का करियर धीरे-धीरे बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गया।
फिटनेस पर ध्यान नहीं देना
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं गोविंदा एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी थे। इनके डांस के लोग दीवाने थे, लेकिन गोविंदा ने कभी भी अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दिया था। फिल्म इंडस्ट्री के अंदर फिट रहना बहुत ही आवश्यक माना जाता है लेकिन गोविंदा ने इन सब चीजों की परवाह नहीं की थी, जिसके कारण फिल्मों में काम मिलना धीरे-धीरे कम हो गया था।
सलमान के साथ पंगा
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान के साथ गोविंदा ने पंगा लेकर सबसे बड़ी गलती की थी। एक समय था जब सलमान और गोविंदा की दोस्ती की मिसाल बॉलीवुड में दी जाती थी। बॉलीवुड फिल्म “पार्टनर” में इन्होंने एक साथ काम किया है। जो सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे इन दोनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव उत्पन्न हो गया था और इन दोनों के बीच दूरियां आने लगी। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि सलमान खान फिल्म “दबंग” से गोविंदा की बेटी को लॉन्च करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसकी वजह से गोविंदा और सलमान के रिश्तो में खटास आ गई थी। गोविंदा को सलमान खान से मनमुटाव करना कैरियर पर भारी पड़ा।
राजनीति में जाना
गोविंदा का राजनीति में प्रवेश करना इनकी सबसे बड़ी गलती मानी जाती है। जब गोविंदा अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे तब इन्होंने राजनीति में प्रवेश करने का निर्णय लिया था। गोविंदा ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा, जिसमें यह जीत गए परंतु राजनीति के चक्कर में इनका फिल्मी सफर बर्बाद हो गया। गोविंदा को भी यह महसूस हुआ कि राजनीति की वजह से ही इनका कैरियर चौपट हुआ है। भले ही उन्होंने फिल्मों में वापसी की परंतु पहले जैसी बात नहीं थी।