शुक्रवार के दिन जरूर करे ये 5 काम, सदैव बनी रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा
दोस्तों हिन्दू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी देवता के लिए फिक्स किया गया हैं. उदहारण के लिए सोमवार शिवजी की पूजा होती हैं, मंगलवार हनुमान जी को पूजा जाता हैं, बुधवार गणेश जी की आरधना होती हैं. ठीक इसी प्रकार शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित किया जाता हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं लक्ष्मी जी धन की देवी होती हैं. ये एक बार जिसके ऊपर अपना हाथ रख देती हैं उसे मालामाल होने से कोई नहीं रोक सकता हैं. लेकिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना इतना आसान भी नहीं होता हैं. इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आप लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
दरअसल लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए आपको शुक्रवार के दिन कुछ विशेष कार्य करने हैं. ये कार्य आप एक साथ एक ही शुक्रवार कर सकते हैं या फिर हर कार्य अलग अलग शुक्रवार भी कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर कौन से वे काम हैं जिनसे लक्ष्मी जी जल्दी प्रसन्न होती हैं.
1. शुक्रवार के दिन आपको घर में लक्ष्मी जी को घी के दो दीपक जरूर लगाना चाहिए. इसमें से पहले दीपक से उनकी आरती करे और दुसरे दीपक को यूं ही जलने दे. आरती के बाद इसे सबसे पहले लक्ष्मी जी को दे और फिर घर की तिजोरी या अलमारी को दे. ऐसा करने से आपके घर में रखा पैसा बहुत धीमी गति से खर्च होगा. साथ ही इससे घर में धन की आवक भी बढेगी.
2. शुक्रवार के दिन 9 कन्याओं को भोजन करना बड़ा शुभ माना जाता हैं. कन्याओं को माता रानी का ही रूप माना जाता हैं. ऐसे में इन्हें शुक्रवार को भर पेट भोजन कराने से लक्ष्मी माँ प्रसन्न होती हैं. आपके खाने से यदि कन्याएं खुश होती हैं तो माँ लक्ष्मी भी खुश होगी और आपके ऊपर अपनी कृपा दृष्टि हमेशा बनाए रखेगी.
3. शुक्रवार के दिन लाल गाय को घी चुपड़ी रोटी और गुड़ खिलाने से भी काफी फायदा होता हैं. ऐसा करने से आपकी बुरी किस्मत जाती हैं और अच्छा भाग्य आता हैं. इस तरह आपके सारे रुके काम समय पर और आसानी से पुरे होने लगते हैं.
4. इस दिन किसी गरीब को पैसे या वस्त्र दान करने से भी लक्ष्मी माँ प्रसन्न होती हैं. जब आप किसी गरीब को कुछ दान करते हैं तो इससे आपके उदार नेचर और बड़े दिल का पता चलता हैं. लक्ष्मी माँ को बड़े दिल वाले लोग काफी अच्छे लगते हैं. ऐसे में वो खुश होकर आपके घर धन की वर्षा करती हैं.
5. शुक्रवार के दिन घर में रखे गहनों की पूजा पाठ जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में रखा धन दिन दुगुनी और रात चौगुनी गति से बढ़ने लगता हैं. साथ ही इस उपाय से आपके घर में रखी दौलत को किसी की नज़र नहीं लगती हैं. ये उपाय करने से आपके धन में सकारात्मक उर्जा आ जाती हैं.
दोस्तों यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों साथ भी शेयर करे ताकि वे भी इसका लाभ उठा सके.