ये हैं छोटे शहर से आई 5 टीवी एक्ट्रेसेस, आज इनके टैलेंट और ख़ूबसूरती पर फ़िदा हैं लाखों फैन्स
मुंबई शहर कामयाबी पाने और सपने पूरा करने के नाम से भी जाना जाता है. यहाँ हर रोज़ ना जाने कितने कलाकार टीवी या फिल्मों में काम करने का सपना ले कर आते हैं. हालाँकि सबके सपने पूरे हो, यह जरूरी नहीं है. बहुत से कलाकार अपनी एक्टिंग और मेहनत के चलते सुपरहिट बन जाते हैं तो वहीँ कुछ कलाकार हमेशा के लिए गुमनामी के अँधेरे में खो कर रह जाते हैं. आज की इस ख़ास पोस्ट में हम आपको टीवी जगत की उन 6 अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने छोटे शहर से उठ कर मुंबई में अपनी एक्टिंग का सिक्का आजमाया और आज वक़्त ने उनकी साइड कुछ इस तरह से ली है कि वह टीवी पर सर्वगुण संपन्न बहुए बन कर सबका दिल जीत रही हैं. आईये जानते हैं इस लिस्ट में आखिर कौन-कौन सी छोटे शहर की टैलेंटेड एक्ट्रेस शामिल है…
शिवांगी जोशी
स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ में इन दिनों शिवांगी जोशी लीड रोल में नजर आ रही हैं. नायरा का किरदार निभा रही शिवांगी असल में उत्तराखंड के देहरादून से ताल्लुक रखती हैं. हालाँकि इनका जन्म पुणे में हुआ था लेकिन इनका पूरा बचपन और जवानी देहरादून में ही बीती है. साल 2013 में शिवांगी ने अपने अभिनय की शुरुआत लाइफ ओके के शो ‘खेलती है जिंदगी आँख मिचोली’ से की थी. इसके बाद उन्हें ‘बेगूसराय’ में भी देखा गया था. इन दिनों नायरा के रोल से शिवांगी सब का दिल जीत रही हैं.
रूबीना दिलैक
रुबीना को हम जी टीवी के सुपरहिट सीरियल ‘छोटी बहु’ में देखते आए हैं. बीते कुछ सालों से वह कलर्स टीवी के शो ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ में काम कर रही हैं. इस सीरियल में वह लीड रोल निभा रही हैं. सीरियल में उनके किन्नर वाले किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. रुबीना की मासूमियत उनके चेहरे पर बखूबी नजर आती है. उन्होंने साल 2018 में टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ होम-टाउन शिमला में शादी रचा ली थी. रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इनके फैन्स लाखों की संख्या में हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी दिव्यांका त्रिपाठी दहिया मध्यप्रदेश के भोपाल से हैं. वह साल 2005 में ‘मिस भोपाल’ का खिताब जीत कर दुनिया के सामने उभरी थीं. इसकी बाद दिव्यांका ने सीरियल और एक्टिंग को अपना करियर बना लिया. उनका पहला धारावाहिक ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ जी टीवी का सबसे मशहूर व लोकप्रिय धारावाहिक रहा है. इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में इशिता भल्ला का रोल अदा किया. उनकी टीवी पर रमन भल्ला उर्फ़ करण पटेल के साथ जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई. इसी सीरियल में काम करने वाले अपने को स्टार विवेक दहिया के साथ साल 2016 में दिव्यांका ने शादी कर ली.
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी को स्टार प्लस के धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहु का किरदार प्ले करते हुए देखा गया था. उन्हने शो में जिया मानक को रिप्लेस किया था. शो में उनकी एंट्री के बाद दर्शक जिया से भी अधिक उन्हें गोपी के किरदार में पसंद करने लगे थे. इसके बाद देवोलीना को बिग बॉस सीजन 13 में भी देखा गया. वह घर की स्ट्रोंग कंटेस्टेंट में से एक थीं. लेकिन बाद में उनकी कमर में लगी चोट के कारण उन्हें शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा था. गौरतलब है कि छोटे पर्दे की शान देवोलीना असम के छोटे से गाँव नजिरा की रहने वाली हैं.
सुरभि ज्योति
सुरभि ज्योति पंजाब के जलंधर शहर की रहने वाली हैं. उन्होंने जी टीवी के धारावाहिक ‘कबूल है’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी. इससे पहले वह कईं पंजाबी शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं. कबूल हैं में उनके जोया कुरैशी के किरदार को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद वह रातों-रात एक स्टार बन कर उभरी थीं. वहीँ साल 2018 में सुरभि की लोकप्रियता और भी बढ़ गई जब उन्होंने एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन 3’ में इच्छाधारी नागिन का रोल निभाया.