बॉलीवुड जगत में सफलता पाना बच्चों का खेल नहीं है. बहुत से एक्टर्स आए दिन इस इंडस्ट्री में अपना लक आजमा रहे हैं. हालाँकि कुछ कलाकारों को एक दो फिल्में करने के बाद ही कामयाबी हाथ लग जाती हैं लेकिन उस कामयाबी को लंबा टिकाना भी हर किसी के बस की बात नहीं है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में एंट्री करते ही धमाल मचा दी थी लेकिन एक दो फिल्मों के बाद वह अभिनेत्रियां फ्लॉप साबित हुई. इन अभिनेत्रियों ने अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए देश के जाने-माने अमीर बिजनेसमैन टायकून्स से शादी रचा ली. आईये जानते हैं इस लिस्ट में कौन- कौन शामिल है.
आयशा टाकिया
आयशा टाकिया को हम सुपरहिट फिल्म ‘टार्ज़न द वंडर कार’ से जानते आए हैं. यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. इसके बाद भी उन्होंने ‘वांटेड’ जैसी कईं फिल्मों में काम किया लेकिन वह कुछ ख़ास नाम नहीं कमा पाई. फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद आयशा ने अपने बॉयफ्रेंड फरहान आज़मी से शादी कर ली. फरहान के पिता अबू असीम आज़मी, समाजवादी पार्टी के नेता हैं जबकि फरहान एक बेहतरीन बिजनेसमैन हैं.
ईशा देओल
हेमा मालिनी को जितनी कामयाबी बॉलीवुड ने दिलवाई, उतनी कामयाबी उनकी बेटी ईशा देओल के हाथ नहीं लग पाई. हालाँकि ईशा ने बॉलीवुड में कईं फिल्मों में काम किया लेकिन इसके बावजूद भी उनका नाम फ्लॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने ‘नो एंट्री’, “कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘शादी नंबर. 1’, ‘युवा’, ‘धूम’ आदि जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है. साल 2012 में उन्होंने डायमंड मर्चेंट भरत तख्तानी से शादी कर ली. हाल ही में इस कपल के घर राध्या नामक बच्ची ने जन्म लिया है.
गायत्री जोशी
शाहरुख़ खान की फिल्म ‘स्वदेस’ तो आप सब को याद ही होगी. यह फिल्म आज भी शाहरुख़ खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसमें उनके अपोजिट गायत्री जोशी ने काम किया था. यह गायत्री की पहली और आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने रियल एस्टेट टायकून विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और फ़िल्मी दुनिया को वहीँ अलविदा कह दिया. अब उनकी दो बेटियां भी हैं.
संदली सिन्हा
संदली को बॉलीवुड में पहचान ‘तुम बिन’ से मिली. उनकी ख़ूबसूरती ने उस समय लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. उन्होंने केवल चार या पांच ही फिल्मों में काम किया और फिर नवंबर 2005 में बिजनेसमैन किरण सालस्कर से शादी रचा ली. किरण इम्प्रेसारियो एंटरटेनमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी में प्रमोटर डायरेक्टर हैं, जो मोचा, साल्टवाटर ग्रिल, सॉल्टवाटर कैफे, स्मोक वाटर डेली, द टेस्टिंग रूम, स्टोन वॉटर ग्रिल और कई और रेस्तरां जैसे कईं बड़े ब्रांड के मालिक हैं.
सेलिना जेटली
सेलिना ने कईं बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें कभी वह कामयाबी नसीब नहीं हुई, जिसकी वह हकदार रही हैं. ऊनि शादी ऑस्ट्रिया के बिजनेसमैन पीटर हाग से हुई है. पत्र काफी अमीर व धनी व्यक्ति हैं. शायद फ्लॉप होने के बाद सेलिना को इनसे शादी करके भविष्य सेटल करना अधिक सही लगा होगा.
किम शर्मा
बेहद खूबसूरत और अपने सांवले रंग से जानी जाती अभिनेत्री किम शर्मा को बॉलीवुड में कुछ ख़ास नाम नहीं मिला. उन्होंने कईं फिल्मों में काम किया लेकिन फिर भी उनका नाम फ्लॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. किम की शादी केन्या के बिजनेसमैन अली पुंजानी से हुई. हालाँकि अब दोनों अलग रहते हैं.