Pics: बॉलीवुड जगत से जुड़ी ये 6 हस्तियाँ कर चुकी हैं तीन से ज्यादा बार शादियाँ, आज जी रहे हैं सुखद जीवन
बॉलीवुड सेलेबस का लाइफस्टाइल उन्हें सबसे आकर्षक बनाता है. लेकिन असल जिंदगी में इन सितारों का जीवन इतना सुखद नहीं होता, जितना बाहर से दिखाई देता है. आज हम आपको ऐसे कुछ सेलेबस के बारे में बता रहे हैं, जिनकी पहली शादियां असफल रही. लेकिन जिंदगी ने इन्हें दूसरा ही नहीं बल्कि तीसरा और चौथा मौका भी दिया. जी हाँ, आज की लिस्ट में जो हस्तियाँ शामिल हैं, उनकी तीन या तीन से अधिक बार शादी हो चुकी है. तो आईये जानते हैं आखिर कौन-कौन है इस तिगड़ी शादी की लिस्ट में शामिल:
नीलिमा अजीम
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती नीलिमा अजीम शाहिद कपूर की माँ हैं. इन्होने सबसे पहली शादी पंकज कपूर से की थी. पंकज और नीलिमा का बेटा हुआ जिसका नाम शाहिद कपूर रखा गया था. इसके बाद पंकज के साथ उनका रिश्ता ज्यादा समय तक फिट नहीं बैठा और तलाक के बाद उन्होंने राजेश खट्टर से शादी कर ली. राजेश के साथ नीलिमा ने ईशान खट्टर को जन्म दिया जोकि आज फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा बन कर सामने आए हैं. हालाँकि इसके बाद नीलिमा की तीसरी शादी रजा अली खान से हुई जिनके साथ साल 2009 में उनका तलाक हो गया.
सिद्धार्थ रॉय कपूर
‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘डर्टी पिक्चर’ फेम विद्या बालन की शादी साल 2012 में निर्देशक सिद्धार्थ रॉय कपूर से हुई थी. बता दें कि सिद्धार्थ की विद्या के साथ तीसरी शादी थी. उनकी पहली शादी कुछ ही सालों के बाद टूट गई थी. इसके बाद उन्होंने एक टीवी निर्देशक संग शादी की थी लेकिन 2011 में उनका उनसे तलाक हो गया था.
संजय दत्त
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरहिट अभिनेता संजय दत्त को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ को आज भी दर्शक बेहद याद करते हैं. संजय की पहली पत्नी ऋचा थी जिनका निधन 1996 में हो गया था. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी रिया पिल्लई से 1998 में की. लेकिन रिया के साथ उनक रिश्ता साल 2005 में टूट गया. इसके तीन साल बाद यानि 2008 में उनकी शादी मान्यता दत्त से हुई.
कबीर बेदी
कबीर बेदी बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने पहली शादी बंगाली डांसर प्रतिमा दत्त से की थी जिसके कुछ ही सालों बाद 1974 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी सुजैन से की. सुजैन से कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी ने जन्म लिया. यह शादी टूटने के बाद उन्होंने तीसरी शादी टीवी प्रेजेंटर निक्की से की लेकिन इनसे भी उन्होने तलाक ले लिया और फिर 71 वर्ष की उम्र में आ कर इन्होने चौथी शादी प्रवीन दुसांज से की.
कमल हसन
साउथ सुपरस्टार कमल हसन ने 1978 में वाणी गणपति से पहली शादी की थी. शादी के 10 साल बाद उनका तलाक हुआ और उन्होंने दूसरी शादी सारिका से की. साल 2004 में दोनों अलग हो गए और फिर वह गौतमी के साथ लिव-इन में रहने लगे. आखिरकार 2016 में उनका गौतमी के साथ भी ब्रेकअप हो गया और वह अकेले रहने लगे.
करण सिंह ग्रोवर
टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड में नाम कमाने वाले एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने साल 2008 में श्रद्धा निगम से शादी की थी. जिसके 10 महीने बाद ही वह शादी टूट गई. इसके बाद 2012 में उन्होंने जेनिफर विंगेट से शादी की लेकिन दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया. अब करण और बिपाशा पति पत्नी है. दोनों की शादी 2016 में हुई और दोनों काफी खुश भी हैं.