इन 6 क्रिकेटर्स के पास हैं बेहद आलिशान बंगले, देखिए इनके सपनों के महल की शानदार तसवीरें
पैसे कमाने के मामले में खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं होते, खास कर अगर क्रिकेट खिलाड़ियों की बात करें तो इनके पास पैसे की कोई कमी नहीं होती. क्रिकेट के इन खिलाड़ियों की लाइफ स्टाइल भी काफी लग्जरी और शाही है. खेल के मैदान पर जितना ये खिलाड़ी अपने खेल प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं उतना ही अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. चलिए बताते हैं आपको क्रिकेट के उन छह खिलाड़ियों के बारे में.
सौरभ गांगुली
भारतीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट टीम की दिशा दशा बदलने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और महान खिलाड़ी सौरव गांगुली का आलिशान और शाही निवास कोलकता में हैं. सौरभ गांगुली अपने खेल प्रदर्शन के अलावा अपने लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं.
सुनील गावस्कर
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर का शाही बंगला गोवा में स्थित है. इस बंगले की कीमत करोड़ों की बताई जाती है. सुनील गावस्कर के खेल के लोग काफी दीवाने थे आज भी लोग इनके फैन्स हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू
भारतीय क्रिकेटर रहे नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में आप सभी जानते होंगे, नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति में सक्रिय हैं. अक्सर ही यह सुर्खियों में बने रहते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू का बंगला अमृतसर में स्थित है. इनका घर काफी खूबसूरत और आलिशान है. अपनी लाइफ स्टाइल के चलते भी नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं.
महेन्द्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेन्द्र सिंह धोनी को कौन नहीं जानता, भारतीय क्रिकेट में इनके योगदान को कोई नहीं भुला सकता. इन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. देश विदेश में महेन्द्र सिंह धोनी के लाखों करोड़ों फैन्स हैं. महेन्द्र सिंह धोनी का रांची में फार्म हाउस स्थित है. महेन्द्र सिंह धोनी के पास करोड़ों की संपत्ति है. इनके पास महंगी कारें, बंगले और संपत्ति है.
रविन्द्र जडेजा
रविन्द्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के अच्छे खिलाड़ी हैं, अपनी लाइफ स्टाइल के लिए रविन्द्र जडेजा फेमस है, भारतीय क्रिकेट टीम में भी इनका अच्छा योगदान रहता है. लोग इन्हें सर जडेजा कह कर भी बुलाते हैं. इनके लाखों फैन्स है. इनका जाम नगर में आलिशान बंगला है. सर जडेजा के पास लाखों की संपत्ति है.
क्रिस गेल
वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल के पास भी आलिशान बंगला है जो कि बहुमंजिला है और इसमें स्विमिंग पूल भी बना हुआ है. वेस्ट इंडीज के बेहतरीन खिलाड़ियों के रूप में क्रिस गेल आई पी एल में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इनके द्वारा लगाए जाने वाले छक्के को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. किंग इलेवन पंजाब की तरफ से क्रिस गेल आई पी एल खेलते हैं.