प्यार एक ऐसा एहसास है जो इंसान को पूरी तरह से बदल कर रख देता है. यह ना तो उम्र देखता है और ना ही ख़ूबसूरती. आम जनता ही नहीं बल्कि बड़े बड़े फिल्म स्टार्स और टीवी स्टार्स भी प्यार की भेंट चढ़ चुके हैं. बहुत से सितारों को उनका पसंदीदा पार्टनर मिल चूका है. वहीँ आज हम आपको कुछ ऐसे फेमस चेहरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने एकसाथ काम करते करते एक दुसरे को दिल दे दिया. ख़ास बात यह है कि इन सितारों ने रील लाइफ में बहन का किरदार निभाने वाली लड़कियों से दिल लगाने की गुस्ताखी की है. तो आईये जानते हैं इन 6 जोड़ियों के बारे में जो पर्दे पर बहन-भाई बन कर असल जिंदगी में प्रेमी बन गए.
रोहन मेहरा- कांची सिंह
रोहन मेहरा टीवी जगत का जाना पहचाना नाम है. वह लाखों दिलों में अपनी शानदार एक्टिंग से घर कर चुके हैं. वहीँ इन दिनों वह स्टार प्लस के मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम कर रहे हैं. इनके साथ ऑन-स्क्रीन कांची सिंह उनकी बहन का किरदार निभा रही है. लेकिन रियल लाइफ में यह दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं. दोनों की बढती नजदीकियों ने शो मेकर्स को भी इस सोच में डाल दिया है कि इनकी रियल लाइफ जोड़ी का असर इनकी रील लाइफ केमिस्ट्री पर ना पड़ जाए.
नीरज मालवीय- चारु असोपा
चारू असोपा और नीरज मालवीय ने टीवी सीरियल ‘मेरे अंगने में’ एकसाथ काम किया था. इस सीरियल में दोनों को भाई बहन का किरदार निभाते हुए देखा गया था. लेकिन बाद में दोनों रियल लाइफ में एकदूसरे के काफी करीब आ गए थे. हालाँकि चारू अब राजीव सेन से शादी कर चुकी हैं लेकिन इनकी जोड़ी नीरज के साथ ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.
शिविन नारंग- दिगांगना सूर्यवंशी
स्टार प्लस पर ‘वीर की अरदास वीरा’ में शिविं नारंग और दिगांगना सूर्यवंशी को एकसाथ देखा गया था. यह शो बहन और भाई के रिश्ते पर आधारित थी. दोनों इस शो में बहन और भाई का किरदार निभा रहे थे लेकिन रियल लाइफ में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. सीरियल ख़त्म होने के कुछ समय बाद ही दोनों का रिश्ता भी टूट गया था.
मयंक वर्मा- रिया वर्मा
स्टार प्लस के धारावाहिक ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ में रिया शर्मा और मयंक वर्मा ने बहन-भाई का रोल निभाया था. शूटिंग के दौरान दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. दोनों को एक साथ कईं इवेंट्स और पार्टीज़ में भी देखा गया था. उस समय यह अफवाह भी सामने आई कि दोनों एकदूसरे के साथ डेटिंग कर रहे हैं.
रिंकू धवन- किरण करमाकर
रिंकू और किरण की जोड़ी असल जिंदगी में पति-पत्नी की जोड़ी है लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दोनों ने एकता कपूर के शो ‘कहानी घर घर की’ में बहन और भाई का रोल प्ले किया था. साथ में काम करते-करते कब दोनों को एकदूसरे से प्यार हुआ, दोनों समझ ही नहीं पाए और आख़िरकार साल 2001 में दोनों ने शादी कर ली.
अमन वर्मा- वंदना लालवानी
सीरियल ‘शपथ’ में बहन-भाई का रोल निभाते निभाते अमन वर्मा और वंदना को प्यार हो गया था. बाद में दोनों ने शादी भी कर ली. फ़िलहाल दोनों एकसाथ हैं और काफी खुश भी हैं.