Photos: 66 की उम्र में अरुण लाल दूसरी बार बने दूल्हा, 28 साल छोटी बुलबुल साहा संग रचाई शादी
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज अरुण लाल काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। आखिर में 2 मई को अरुण लाल ने अपने प्यार बुलबुला साहा से शादी कर ली है। इनकी शादी सुर्खियों में छाई हुई है क्योंकि 66 वर्षीय अरुण लाल ने अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा संग शादी की है। इस कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
भले ही अरुण लाल और बुलबुल साहा की उम्र में काफी अंतर है लेकिन इसके बावजूद भी उनके प्यार में कोई कमी नहीं है। आपको बता दें कि अरुण लाल साल 1982 से 1989 के भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं। इस समय अरुण लाल बंगाल टीम के हेड कोच हैं। बंगाल टीम ने रणजी ट्रॉफी 2019-20 के फाइनल में जगह बनाई थी। मगर सौराष्ट्र के खिलाफ टीम जीत दर्ज ना कर सकी।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज अरुण लाल 66 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने हैं। कोलकाता में आयोजित निजी समारोह में शादी की सारी रस्में निभाई गईं। पिछले सप्ताह दोनों की हल्दी सेरेमनी की भी तस्वीरें वायरल हुई थी। बुलबुल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शादी की तस्वीरों को साझा किया।
आपको बता दें कि अरुण लाल की पहली पत्नी का नाम रीना है, जिनसे उनका तलाक हो चुका है। रीना की तबीयत अभी काफी खराब रहती है। अरुण लाल ने रीना की मर्जी के बाद ही यह दूसरी शादी की है। कुछ दिन पहले यह खबर सामने आई थी कि पूर्व क्रिकेटर और उनकी दूसरी पत्नी बुलबुल शादी के बाद भी रीना की देखभाल करेंगे।
अरुण लाल और बुलबुल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। सामने आईं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अरुण लाल और बुलबुल बेहद खुश नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में आप सभी लोग देख सकते हैं कि अरुण लाल अपनी नई नवेली दुल्हन को किस भी कर रहे हैं।
अरुण लाल और बुलबुल साहा ने केक काटने की रस्म के बाद अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन भी करवाया। इस दौरान माहौल काफी खुशनुमा था और ढेर सारे मेहमान इस खास पल का गवाह बने। आपको बता दें कि अरुण लाल की दूसरी पत्नी बुलबुल पेशे से टीचर हैं और एक स्थानीय स्कूल में पढ़ाती हैं। बुलबुल साहा को कुकिंग पसंद है। उन्होंने साल 2019 में एक कुकिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था।
केक का रंग गुलाबी रंग का था और इस केक पर लिखा था- “अरुण वेड्स बुलबुल।” सोशल मीडिया पर इस केक की तस्वीरें भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
जहां बुलबुल साहा सफेद रंग की साड़ी और ब्लाउज में काफी सुंदर लग रही थीं। वहीं अरुण लाल ने सफेद कलर का पंजाबी ओवरकोट पहना हुआ था। बता दें कि अरुण लाल का जन्म 1 अगस्त 1955 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। उन्होंने भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे खेले। इसमें उन्होंने 729 और 122 रन बनाए।
होटल पीयरलेस इन में सोमवार की रात रिसेप्शन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कई मेहमान मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर अरुण लाल और बुलबुल की शादी की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग इस नव दंपति को बधाई दे रहे हैं।