Site icon NamanBharat

ये हैं साउथ की 7 शानदार फिल्में जिनकी स्टोरी है बॉलीवुड से भी कहीं गुना बेहतरीन

साउथ इंडियन फिल्मों की बात जरा हटके होती है, इनके एक्शन और काॅमेडी सीन ने अलग ही पहचान बनाई है लेकिन आज के समय में यह यहीं तक सीमित नहीं है, अब साउथ की फिल्मों ने भी अपना लेवल हाई कर लिया है और हर मामले में बाॅलीवुड को टक्कर दे रही है. साउथ की कुछ फिल्में ऐसी हैं जो बाॅलीवुड की फिल्मों को भी फेल करती हैं चलिए आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में.

1. सुपर डीलक्स

फिल्म सुपर डीलक्स में विजय सेथुपति के किरदार को खूब पसंद किया गया है. सुपर डीलक्स तमिल भाषा की एक क्राईम ड्रामा कॉमेडी फिल्म है. इस एक ही फिल्म में चार कहानियां बराबर रूप से चलती रहती हैं. विजय सेथुपति ने फिल्म में एक ट्रांसजेंडर महिला का किरदार निभाया है. विजय सेथुपति, फहाद फासिल और समन्था के साथ साथ अन्य सभी किरदारों ने शानदार अभिनय किया है.

2. धुरुवांगल पठिनारू

आप अगर मिस्ट्री मूविज़ के जबर वाले फैन हैं तो आपको धुरुवांगल पठिनारू नामक ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए. फिल्म शुरू होती है एक रिटायर पुलिस ऑफिसर के घर से. जहां उससे मिलने आता है उसके दोस्त का बेटा. दोनों की बातचीत शुरू होती है और आ कर एक पुराने केस पर टिक जाती है. लड़के के बार बार कहने के बाद रिटायर पुलिस ऑफिसर सालों पहले पुलिस की फाइलों में सॉल्व हो चुके उस केस के बारे में हर बात बताने लगता है और यहीं से होती है कहानी की असली शुरूआत. कार्थिक का निर्देशन और फिल्म के कलाकारों का अभिनय आपको फिल्म के अंत तक ऐसे बांध के रखेंगे कि आप अपनी जगह से हिल भी नहीं पाओगे.

3. परियेरम पेरूमल

दरअसल यह फिल्म जातिवाद पर बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. 2018 में रिलीज़ हुई ये फिल्म एक लॉ स्टूडेंट और उसके प्यार की कहानी है. लोअर कास्ट से संबंध रखने वाले इस लड़के की अपनी ही क्लास की एक लड़की से दोस्ती हो जाती है. लड़की ऊंची जाति की है और यही बात उस लड़के के लिए समस्या बन जाती है. लड़की के घर वाले लड़के के लिए तरह तरह की मुश्किलें खड़ी करते हैं. फिल्म केवल जातिवाद से ही जुड़ी नहीं है बल्कि इसमें ज़िंदगी के तमाम पहलू दिखाए गये हैं.

4. वायरस

हालाँकि वायरस को विषय मान कर हॉलीवुड में काफ़ी फिल्में बन चुकी हैं और शायद कोराना काल खत्म होने के बाद बॉलीवुड भी इस पर हाथ आज़माए. लेकिन मलयालम सिनेमा में 2019 में ही एक खतरनाक वायरस से संबंधित फिल्म बनी थी. फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि निपाह वायरस पूरे केरल में फैल जाता है फिर कुछ जांबाज लोग केरल के लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचाने के लिए अपना पूरा ज़ोर लगा देते हैं. हिंदी सिनेमा में अभी तक ऐसा कोई सफल प्रयोग नहीं हुआ है.

5. महंती

बता दें 50 और 60 के दशक में साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर अभिनेत्री सावित्री का दबदबा था. उन्होंने 207 फिल्मों में अभिनय किया और एक से बढ़ कर एक फिल्में सिनेमा जगत को दीं. महंती इसी महान अभिनेत्री की बायोग्राफी है. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 10 पुरस्कार मिल चुके हैं तथा लोगों ने भी इसे खूब प्यार दिया है.

6. अंजाम पथिरा

यह फिल्म एक सीरियल किलर को पकड़ने की कहानी है जो एक पुलिस ऑफिसर की हत्या के साथ शुरू होती है. बहुत से टर्न और ट्विस्ट के साथ ये फिल्म बनी है फिल्म का निर्देशन मिधुन मनुएल थॉमस ने किया है. ये थॉमस की पहली क्राईम मिस्ट्री फिल्म थी.

7. कुंबालांगी नाइट्स

ये फिल्म चार भाइयों की कहानी है. ये चारों आपस में प्यार तो करते हैं लेकिन चारों में बनती बिल्कुल नहीं. सभी के जीवन के अलग अलग फंडे हैं और सब अपनी अपनी परेशानियों से जूझ रहे हैं. कहानी में नया मोड़ तब आता है जब तीन भाई मिल कर अपने चौथे भाई को उसके प्यार से मिलवाने का फैसला करते हैं. इस फिल्म को भी लोग बेहद पसंद करते हैं.

Exit mobile version