इन 7 सितारों ने रियलिटी शोज़ में लिया था हिस्सा, नही मिली जीत मगर कमाया विनर्स से भी कहीं ज्यादा हैं नाम
टीवी पर आए दिनों कोई न कोई रियलिटी शो देखने को मिल ही जाता है. इन शोज़ में बड़े-बड़े फ़िल्मी और टीवी जगत के सितारे भी हिस्सा लेते हैं. हालाँकि इनमे से कुछ सितारे जीत हासिल नहीं कर पाते हैं लेकिन इसके बावजूद शो में वह सबसे अधिक पॉपुलैरिटी हासिल कर लेते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही हस्तियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने रियलिटी टीवी शोज़ में हिस्सा तो लिया लेकिन जीत नहीं पाए. मगर इन सभी ने विनर्स से भी कहीं ज्यादा नाम और शौहरत प्राप्त कर ली है. आईये जानते हैं इनके नाम:-
अरिजीत सिंह
मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘गुरुकुल’ तो आप सभी को याद ही होगा. इस शो में क़ाज़ी ताकीर ने जीत की ट्राफी को अपने नाम किया था. लेकिन इसके रनर-अप रहे अरिजीत सिंह ने हारने के बावजूद भी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा रखा है. आज शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे अरिजीत सिंह के गाने पसंद ना आते होंगे. अरिजीत सिंह का नाम आज के समय के बेस्ट सिंगर्स में लिया जाता है. वहीँ शो में जीते क़ाज़ी ताकीर अब तक इंडस्ट्री से गायब हैं.
सनी लियोनी
सनी लियोनी आज बेशक बॉलीवुड की टॉप पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने नाम कमाने के लिए बिग बॉस के घर का साहारा लिया था. हालाँकि उनके सीजन में जूही परमार ने जीत की ट्राफी हासिल की थी. लेकिन सनी ने दर्शकों के दिल में ऐसी जगह बनाई कि आज उनका नाम पूरा बॉलीवुड जानता है.
राहुल वैद्य
इन दिनों राहुल वैद्य बिग बॉस 14 में नज़र आ रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि राहुल इससे पहले इंडियन आइडल में भी हिस्सा ले चुके हैं. अभिजीत सिंह और राहुल में से उस समय किसी एक को विनर चुनना था. ऐसे में अभिजीत भले ही जीत की ट्राफी ले गए लेकिन राहुल ने ना केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि आज भी वह सिंगिंग इंडस्ट्री पर राज़ कर रहे हैं.
आसिम रियाज़
बिग बॉस 13 साल 2019 का सबसे पॉपुलर सीजन रहा है. इसमें सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ की दोस्ती से दुश्मनी तक का सफ़र देखने लायक रहा है. हालाँकि सिद्धार्थ इस सीजन के विजेता रहे हैं. लेकिन आसिम ने जो शौहरत और नाम कमाया है, वह पाना शायद हर किसी के बस की बात नहीं है.
शेखर रावजियानी
म्यूजिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शेखर ने एक समय में ‘सा रे गा मा पा’ में हिस्सा लिया था. वह इसमें जीत नहीं पाए क्यूंकि मोहम्मद अमन ने जीत अपने नाम कर ली थी. लेकिन हारने के बावजूद आज उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री से हर शख्स जान चुका है. वह एक बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर बन कर उभरे हैं.
बानी जे
एमटीवी के ‘रोडीज 4’ में बानी ने काफी नाम कमाया. सब ने सोचा था कि वही जीतेंगी लेकिन शो के अंत में वह ऑफ ट्रैक रही. आज बानी ने खुद को इतने अच्छे से मेंटेन कर लिया है कि उनके ट्रांसफॉर्मेशन को इग्नोर करना नामुमकिन है. वह बॉलीवुड फिल्मों से लेकर वेब सीरीज में भी धमाल मचा रही हैं.
के आर के
बिग बॉस 3 में के आर के ने हिस्सा लिया था लेकिन सीजन के विनर धारा सिंह के बेटे विंदु धारा सिंह रहे. लेकिन आज के आर के ने अपना नाम पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऊंचा कर लिया है.