प्यार बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है। कहते हैं कि प्यार जाति, धर्म, ऊंच-नीच, देश, संस्कृति नहीं देखता है। अक्सर हम सभी लोगों ने कई तरह की प्रेम कहानियां पढ़ी होंगी। वहीं अक्सर आपने लड़कियों को कहते सुना होगा कि उसका हमसफर हैंडसम और गुड लुकिंग होना चाहिए। ज्यादातर लड़कियां चाहती हैं कि उनके पति को देखकर उसकी सहेलियां ना सिर्फ जलें बल्कि सोचें कि आखिर इतना प्यारा लड़का मिला कैसे? लेकिन ज़रा आप सोचिए जब 28 साल की लड़की की शादी 70 साल के बूढ़े से हो जाए तो? आप इसे प्यार कहें, मजबूरी कहें या कुछ और।
समाज की परवाह किए बिना एक बुजुर्ग ने अपनी ही बहू से शादी की है। जी हां, हम आपको जिस अनोखे मामले के बारे में बता रहे हैं यह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से सामने आया है, जहां पर एक 70 साल के बुजुर्ग ससुर ने अपनी ही 28 साल की बहू से मंदिर में शादी रचा ली। दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उम्र के इस पड़ाव पर बहू के साथ शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि, namanbharat इस शादी के फोटो की पुष्टि नहीं करता है।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि जिस व्यक्ति ने शादी की है, वह बड़हलगंज थाने का चौकीदार है। जी हां, 70 वर्षीय कैलाश यादव स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का रहने वाला है। कैलाश की पत्नी की मृत्यु 12 साल पहले हो चुकी है। कैलाश के 4 बच्चों में से तीसरे नंबर के बेटे यानी बहू पूजा के पति की भी मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद पूजा अपनी जिंदगी कहीं और बसाने वाली थी। ऐसी जानकारी और चर्चाओं को देखते हुए इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया।
जिसके बाद दोनों ने रजामंदी से उम्र और समाज की परवाह किए बिना एक दूजे के साथ रहने का फैसला किया। कैलाश यादव ने अपने मृतक बेटे की पत्नी पूजा से मंदिर में शादी की है। पूजा की उम्र 28 साल की है। यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ससुर और बहू की शादी की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई, तो आस-पास के लोगों के बीच तरह-तरह की बातें हो रही हैं।
दोनों शादी के बाद घर पहुंचे, लेकिन किसी के सवालों का वह कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। फिलहाल, उम्र के इस पड़ाव पर बहू के साथ शादी को लेकर जो भी चर्चा हो रही है, उसमें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही बातें निकल कर सामने आ रही हैं। गांव में ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है जो इस शादी को जायज ठहरा रहे हैं। गांव में चर्चा है कि ससुर को बहू की शादी किसी और से करा देनी चाहिए थी। अगर वह दूसरी जगह घर बसाना चाह रही थी।
लेकिन उम्र के जिस पड़ाव पर आकर उन्होंने अपनी पुत्रवधू को ही अपनी पत्नी बना दिया, वह उचित नहीं है। लेकिन इसके लिए कहीं ना कहीं दोनों राजी हुए होंगे, तभी शादी तक बात पहुंची है। फिलहाल, दोनों की शादी की तस्वीर इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। थाना प्रभारी बड़हलगंज ने बताया शादी की जानकारी फ़ोटो वायरल के जरिए हुई हैं। इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यह दो लोगों का आपसी मामला है, यदि किसी को शिकायत होगी तो पुलिस जांच कर सकती है।