खलनायक बन शरत सक्सेना ने जीता लोगों का दिल, 71 की उम्र में भी डोले शोले हैं जबरदस्त
बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां पर अभिनेताओं का फिट रहना बहुत ही जरूरी माना जाता है। अगर एक्टर्स फिट रहेंगे तो वह पर्दे पर जवान नजर आएंगे और उनकी बॉडी भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेगी। वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग हर एक्टर फिट हैं। सभी अभिनेता अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए घंटों जिम में व्यायाम करते हैं। कठिन मेहनत से वह अपनी बॉडी को फिट रखते हैं।
बॉलीवुड में ऐसे बहुत से सितारे हैं, जिनकी उम्र 50 से ऊपर हो चुकी है परंतु वह अभी भी यंग नजर आते हैं। इनमें से अनिल कपूर का नाम सबसे ऊपर आता है लेकिन बॉलीवुड में एक अभिनेता और ऐसे हैं जिनकी उम्र 71 साल की हो चुकी है परंतु वह इतनी उम्र में भी यंग एक्टर्स को मात देते हैं।
71 साल की उम्र में जब कोई इंसान पहुंचता है तो ऐसे में उसको स्वास्थ्य संबंधित बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं। जोड़ों में दर्द, पीठ में दर्द जैसी तकलीफें इंसान तो काफी परेशान करती हैं परंतु आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो 71 साल के हैं परंतु उनको देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे। हम आपको जिस अभिनेता के बारे में बता रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर शरत सक्सेना हैं, जो अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं।
शरत सक्सेना एक ऐसे अभिनेता है जो फिल्मों में अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानते हैं। चाहे खलनायक की भूमिका हो या फिर कॉमेडी, या फिर इमोशन शरत सक्सेना सभी किरदारों में एकदम फिट नजर आते हैं। आपको बता दें कि शरत सक्सेना का जन्म 17 अगस्त 1950 को मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा भोपाल से ही हुई है, लेकिन बाद में इंजीनियरिंग करने के लिए वह जबलपुर आ गए थे। जबलपुर से इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद उन्होंने शुरुआत से ही इंजीनियर बनने का नहीं बल्कि बॉलीवुड में हीरो बनने का सपना देखा था।
भले ही शरत सक्सेना बॉलीवुड में हीरो बनना चाहते हैं परंतु उनके लिए यह सब इतना आसान नहीं था। जब उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग पूरी की तो बाद में वह अपना सपना पूरा करने के लिए साल 1972 में मुंबई आ गए थे। शरत सक्सेना अपने सपने को किसी भी हाल में पूरा करना चाहते थे इसलिए वह उन्होंने अपने सपनों का कभी पीछा नहीं छोड़ा। उन्होंने फिल्म जगत में अपना स्थान बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है और कभी भी शरत सक्सेना ने हार नहीं मानी। आखिर में उनकी कठिन मेहनत का परिणाम उनको मिल गया।
शरत सक्सेना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1974 फिल्म “बेनाम” से की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौसमी चटर्जी और प्रेम चोपड़ा के साथ उन्हें काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। जब उन्होंने यह फिल्म की तो शरद सक्सेना को अपना सपना सच होता हुआ नजर आने लगा। उनकी पहली ही फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई और उनके अभिनय की लोगों ने खूब प्रशंसा भी की।
शरत सक्सेना ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली थी। इतना ही नहीं बल्कि निर्माताओं और निर्देशकों की लिस्ट में भी उन्होंने अपना स्थान बनाया। इस फिल्म के बाद उन्हें हिंदी के अलावा तेलुगू, मलयालम, तमिल, पंजाबी सहित कई फिल्मों में अभिनय करने का ऑफर मिलने लगा। साल 1987 में रिलीज हुई बोनी कपूर की फिल्म “मिस्टर इंडिया” में शरत सक्सेना का अभिनय दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में उन्होंने दागा की भूमिका निभाई थी। अनिल कपूर और श्रीदेवी मुख्य किरदार में नजर आए थे।
शरत सक्सेना ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई थी। उन्होंने खलनायक बनकर लोगों का दिल जीत लिया था परंतु जैसे-जैसे शरत सक्सेना अपने करियर में आगे बढ़ते गए वैसे-वैसे उन्होंने हर तरह की भूमिका को स्वीकार किया और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी खासी सफलता हासिल की। शरत सक्सेना काला पत्थर, शक्ति, आखरी अदालत, थानेदार, खिलाड़ी, घायल, गुलाम, बागबान, बजरंगी भाईजान, दबंग 3 आदि जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
आपको बता दें कि शरत सक्सेना ने अपने फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है और दर्शकों को उनका अभिनय बेहद पसंद भी आया। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाए। फिल्मों के साथ-साथ शरत सक्सेना फिटनेस फ्रीक हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर शरत सक्सेना की तस्वीरें खूब वायरल हो रही थीं। 71 साल की उम्र में अपने ट्रांसफर्मेश से उन्होंने सबको हैरान कर दिया था। शरत सक्सेना ने अपनी कड़ी मेहनत से बेहद जबरदस्त बॉडी बनाई।