Site icon NamanBharat

बॉलीवुड की इन 8 हस्तियों को लोग मानते आए हैं हिंदू, मगर हकीकत में हैं मुस्लिम, जानिए कौन हैं ये

नाम बहुत अधिक मायने रखता है , नाम ही पहचान का पहला साधन है. दरअसल बिना नाम के इंसान का गुजारा संभव नहीं. इसी नाम और अपने हुनर के बदौलत कई बॉलीवुड हस्तियां है जो या तो अपने किरदार के नाम से फेमस हो जाती हैं या फिल्मों के लिए दिए गए अपने नए नाम से. हालाँकि काफी लोगों ने अपने असली नाम से बाॅलीवुड में पहचान बनाई है मगर बॉलीवुड में बहुत से ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम तक बदल लिया था. और उसी नाम से फेम और शोहरत पाई. आपको बता दें कि कुछ कलाकार तो ऐसे भी हैं जिनके बदले हुए नाम से कोई बता भी ना सके कि वह किस मजहब से संबंध रखते हैं. क्योंकि उनके नाम बदल लेने के बाद वो उसी नाम से फेमस हो गए. आइए आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने नाम बदल लिए और दिलचस्प बात यह है कि यह मुसलमान हैं और इनके नाम से लगता नहीं यह मुसलमान है.

अजीत

आपको बता दें अजीत का असली नाम राशिद खान अली है. उस समय फिल्मों में खलनायक बनने वाले हामिद खान अली अपने स्टेज के नाम अजीत से मशहूर हो गए थे. तब ही से इन्होंने अपना नाम अजीत रख लिया था.

मधुबाला

दरअसल अपनी अदाएं और नज़ाकत से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अदाकारा मधुबाला का असली नाम मुमताज़ जहां देहलवी है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि उनकी पहली फ़िल्म बसन्त थीं. देविका रानी बसन्त में उनके अभिनय से बहुत अधिक प्रभावित हुईं थी और उनका नाम मुमताज़ से बदल कर ‘मधुबाला’ रख दिया था. इसी नाम के साथ उन्होंने खूब फेम कमाया.

 

रीना रॉय

जिन को आप सभी रीना रॉय के नाम से जानते हैं आपको बता दें कि उन का असली नाम सायरा अली है. रीना रॉय एक समय की मशहूर अदाकारा रही हैं.

जॉनी वॉकर

जॉनी वॉकर का नाम आपने सुना होगा इन का असली नाम पहले बहरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी हुआ करता था. इन्हें हम इनके कॉमेडी किरदारों के लिए अधिक जानते आए हैं.

मान्यता दत्त

दरअसल मान्यता दत्त का रियल नेम दिलनवाज शेख है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि मान्यता को प्रकाश झा ने नाम बदलकर मान्यता रखने को कहा था. उसके बाद से इन्होंने अपना नाम बदल दिया था.

नेहा

बता दें एक्ट्रेस नेहा एक्टर मनोज बाजपेयी की धर्म पत्नी हैं. हालाँकि उनका असली नाम शबाना रजा है. नेहा की पहली फ़िल्म ‘करीब’ में फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें ‘नेहा’ नाम दिया जो कि उस फिल्म में उनके चरित्र का नाम था. वहीं से उनका नाम नेहा पड़ गया.

मीना कुमारी

भारतीय सिनेमा की ट्रैजडी क्वीन रही मीना कुमारी का असली नाम मेहजबीन बानो था.

दिलीप कुमार

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर दिलीप कुमार से तो आप जरूर परिचित होंगे, हालाँकि दिलीप कुमार सुनने में एक हिन्दू नाम लगता है लेकिन असल में दिलीप कुमार नाम मोहम्मद युसूफ खान है. सिर्फ फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम बदल कर दिलीप कुमार रखा था. इसी नाम से आज दिलीप हर जगह जाने जाते हैं

Exit mobile version