कभी फिल्म इंडस्ट्री पर राज़ करती थीं 80 दशक की ये खूबसूरत अभिनेत्रियां, अब बदल गया है इनका लुक, देखिए तसवीरें
फिल्म जगत में कई सुंदर और बेहतरीन एक्ट्रेस रही जिन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता था. हिंदी फिल्म जगत में 80 का दौर भी कई एक्ट्रेस के लिए सुनहरा समय रहा. इस बीच कई बेहतरीन एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर आ कर फैंस का दिल चुराया था. लेकिन अब सालों बाद उन एक्ट्रेस का रंग रुप पूरी तरह से चेंज हो गया है और उनके लुक में चेंज आ चुका है. लेकिन उनकी सुंदरता अब भी वैसी ही है. चलिए आज आपको बताते हैं 80 के दशक की कुछ फेमस और नामी अभिनेत्रियों के बारे में…
जया प्रदा
दरअसल एक्ट्रेस जया प्रदा ने अपनी एक्टिंग और सुंदरता से फैंस का दिल जीता. 80 के दशक में जया प्रदा ने खूब फिल्म की और जीतेंद्र के साथ जया की जोड़ी लोगों को खूब भाई. वे अब काफी बदल गई है और अब राजनीति में सक्रिय है.
मंदाकिनी
वहीं एक्ट्रेस मंदाकिनी ने अपनी पहली ही फिल्म से में बड़ा नाम कमाया था. ‘राम तेरी गंगा मैली’ में उनकी एक्टिंग की आज भी बात होती है. लेकिन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ नाम जुड़ने से उनका करियर खत्म हो गया. लेकिन मंदाकिनी की सुंदरता सभी को भाती थी.
पद्मिनी कोल्हापुरे
एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने कम फिल्म की लेकिन वे उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी थीं. उन्होंने सात दिन, सौतन, प्रेम रोग जैसी सुपरहिट फिल्मों में रोल किया और एक्टिंग के साथ उनकी सुंदरता भी कमाल थी. पद्मिनी लंबे समय से फिल्मों से दूर है.
अनीता राज
बता दें कि अनीता राज ने कई फिल्मों की. अब वो शो छोटी सरदारनी में आती हैं. अनीता राज करीब 58 साल की हो चुकी है, लेकिन आज भी वे 30 साल की अभिनेत्री लगती है. आपको बता दें कि, उन दिनों अनीता का अफेयर एक्टर धर्मेंद्र से था, पर दोनों जल्दी अलग हो गए.
मीनाक्षी शेषाद्रि
दरअसल 80 और 90 के दशक में मीनाक्षी शेषाद्रि ने खूब कमाल किया. उन्होंने घायल, दामिनी जैसी दमदार फिल्में की. आपको बता दें कि मीनाक्षी ने साल 1995 में बैंकर हरीश मैसूर से शादी रचाई थी और उन्होंने भारत छोड़ दिया. वे लगभग 25 सालों से अमेरिका में हैं और अक्सर उनकी फोटोज वायरल होती हैं.
अमृता सिंह
वहीं अभिनेत्री अमृता सिंह भी अपने समय की फेमस और एक्ट्रेस रही हैं. दरअसल 1983 में ‘बेताब’ फिल्म से शुरुआत करने वाली अमृता ने कई हिट फ़िल्में की है. उनका भी लुक अब बहुत बदल चुका है. मां बनने के बाद अमृता सिंह ने अभिनय छोड़ दिया था, हालाँकि बाद में उन्होंने फिल्म करना शुरू कर दिया था.