85 साल की बुजुर्ग ने कहा “मैं अपनी 12 बीघा जमीन PM मोदी के नाम करूंगी” जानिए क्यों लिया ये फैसला
रोजाना ही ऐसी कोई ना कोई खबर सुनने को मिल जाती है जिसको जानने के बाद अक्सर व्यक्ति भावुक हो जाता है। देशभर में ऐसी बहुत सी घटनाएं रोजाना ही घटित होती है, जो अक्सर व्यक्ति को काफी आश्चर्यचकित करती है। एक ऐसा मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से आया है, जिसको जानने के बाद व्यक्ति भावुक हो जाएगा। आपको बता दें कि 85 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला जिसका नाम बिट्टन देवी है, उनके बच्चों ने अपनी मां से पल्ला झाड़ लिया और बुढ़ापे में दर-दर की ठोकरें खाने के लिए बच्चों ने छोड़ दिया। बिट्टन देवी सरकारी योजनाओं के सहारे अपना जीवन यापन कर रही हैं। अब बिट्टन देवी अपनी सारी जमीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम करेंगीं।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश में कई अच्छे काम कर रहे हैं, जिनकी कामकाज की शैली से यह बुजुर्ग महिला काफी प्रभावित हो गई हैं और यह अपनी सारी जमीन प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम करना चाहती हैं। जिस उम्र में बच्चों के सहारे की जरूरत थी। उसी उम्र में बच्चों ने अकेला छोड़ दिया। इनकी जिंदगी सरकारी योजनाओं पर निर्भर होकर रह गई है, जिसके कारण यह बुजुर्ग महिला अपनी कृषि योग्य करीब साढे 12 बीघा जमीन पीएम मोदी जी के नाम करने के इच्छुक हैं। इस काम को करने के लिए वह बुधवार को कचहरी भी पहुंची थीं।
85 वर्षीय बुजुर्ग करना चाहती हैं पीएम मोदी के नाम अपनी सारी जमीन
असली किसान तो ये है!
सुनिये मैनपुरी की किसान अम्मा ने अपने प्रधानसेवक बेटे के लिए क्या कहा!
“अम्मा ने कहा-मोदी ने रुपया दिया हर महीने गुजर बसर करने को और वो मोदीजी के कामो से खूब(बहुत) खुश है”
ये अम्मा अपनी सारी ज़मीन @narendramodi जी के नाम करना चाहती हैं। #ModiWithFarmers pic.twitter.com/mpMgL7rkZ9— Nishant?? (@iNishant4) December 3, 2020
सोशल मीडिया पर बुजुर्ग महिला बिट्टन देवी का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैनपुरी तहसील में बुधवार को बिट्टन देवी अपनी सारी जमीन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर करने के लिए तहसील पहुंची थीं। जब वहां के वकीलों को यह पता चला कि यह बुजुर्ग महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर अपनी जमीन लिखवाना चाहती है तो सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए थे। सभी लोगों ने इस बुजुर्ग महिला को बार-बार समझाने की कोशिश की, परंतु कोई फायदा नहीं हुआ। यह बुजुर्ग महिला अपनी बात पर अड़ी रही थी। बुजुर्ग महिला ने कहा कि मैं अपनी सारी की सारी जमीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही करूंगी क्योंकि सरकार द्वारा चलाई जा रही उनकी योजनाओं की वजह से ही उनका जीवन व्यापम हो पा रहा है। सरकारी योजनाओं की वजह से ही उनकी जिंदगी कट रही है।
85 वर्षीय बिट्टन देवी ने अपनी परिस्थितियों के बारे में बात करते हुए यह बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है। उनके दो बेटे और बहुएं हैं, जो उनका ख्याल बिलकुल भी नहीं रखते हैं। जिस उम्र में बच्चों का सहारा मिलना चाहिए, उस उम्र में बच्चों ने ही दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया।” इनका जीवन यापन सरकारी योजनाओं के सहारे ही हो रहा है, जिसकी वजह से इन्होंने यह फैसला लिया कि वह अपनी सारी जमीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम करेंगीं। बिट्टन देवी का ऐसा बताना है कि सरकार की तरफ से उनको वृद्धावस्था पेंशन मिलती है जिससे उनका गुजारा चलता है।