89 साल की उम्र में भी पति बार-बार करता था इस चीज की डिमांड, 87 वर्षीय पत्नी ने बुला ली पुलिस
पति-पत्नी का रिश्ता बहुत पवित्र माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह रिश्ता सात जन्मों का रिश्ता होता है। पति-पत्नी सुख-दुख के साथी होते हैं। जीवन की हर परेशानी में पति-पत्नी एक दूसरे का सहारा बनते हैं और मिलकर हर कठिनाई का सामना करते हैं। अक्सर पति-पत्नी के बीच नोकझोंक होती रहती है लेकिन कुछ देर के बाद दोनों एक हो जाते हैं परंतु ऐसे कई मामले भी देखने और सुनने को मिलते हैं जिसमें पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि मामला थाने तक पहुंच जाता है।
इसी बीच गुजरात के वडोदरा से एक काफी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 87 साल की एक बुजुर्ग महिला ने पुलिस से पति की शिकायत की है। जी हां, गुजरात की 181 अभयम हेल्पलाइन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनने के बाद कोई भी हैरान हो जाएगा। दरअसल महिलाओं की समस्याओं को सुलझाने वाले इस हेल्पलाइन नंबर पर वडोदरा की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने फोन किया।
बुजुर्ग महिला ने यह बताया कि वह अपने 89 साल के हाइपरसेक्शुअल पति से परेशान हो चुकी है। वह अब उससे छुटकारा पाना चाहती है, इसके लिए उनकी मदद की जाए। दरअसल, यह पूरा मामला सयाजीगंज इलाके का है। महिला ने यह आरोप लगाया कि बुजुर्ग पति उनसे बार-बार शारीरिक संबंध बनाने की मांग करते हैं। महिला ने बताया कि मैं काफी बीमार रहती हूं। लिहाजा में अपने पति की यह इच्छा पूरी नहीं कर सकती हूं। ऐसे में मुझे मेरे पति से छुटकारा दिलाया जाए।
बुजुर्ग महिला बिस्तर पर, फिर भी करते हैं डिमांड
वहीं अभयम हेल्पलाइन के अधिकारी का इस पूरे मामले पर ऐसा कहना है कि बुजुर्ग दंपति के बीच कई सालों तक संबंध काफी अच्छा रहा है। लेकिन एक साल पहले महिला बीमार हो गई और बिस्तर पर पड़ गई। वह बिस्तर से उठने तक में सक्षम नहीं है। वह बहुत मुश्किल से हिल-डुल पाती है। यहां तक कि उन्हें चलने फिरने के लिए अपने बेटे और बहू की मदद लेनी पड़ती है।
डिमांड नहीं पूरी होने पर निकालते हैं गुस्सा
अभयम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि बुजुर्ग महिला के पति उनकी हालत से पूरी तरह से वाकिफ हैं लेकिन इसके बाद भी वह बुजुर्ग महिला के साथ संबंध बनाने के लिए उन पर दबाव डालते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, महिला का पति रिटायर्ड इंजीनियर है और दोनों का आपस में अक्सर झगड़ा भी होता रहता है। जब बुजुर्ग पुरुष की मांग पूरी नहीं होती है, तो वह अपना गुस्सा पत्नी और बेटे पर निकालते हैं। पड़ोसियों तक को पता है कि घर पर लड़ाई होती रहती है।
बुजुर्ग पति को समझाने की कोशिश की
तमाम कोशिशों के बाद भी जब बुजुर्ग महिला इस समस्या का हल नहीं निकाल सकी तो उन्होंने हिम्मत करके अभयम हेल्पलाइन पर फोन किया और मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद अभयम के अधिकारियों ने बुजुर्गों को समझाने की कोशिश की। अभयम के अधिकारी ने बताया कि “हमें दो दिन पहले महिला की कॉल आई थी। हम फौरन उनके घर पहुंचे और उनके पति से मिले। हमने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की। हमने उन्हें यह तक कहा कि इससे आपकी छवि खराब हो रही है और आपकी पत्नी भी परेशान है।”
दूसरी चीजों पर ध्यान डायवर्ट करने को कहा
फिर अभयम टीम ने आरोपी पति की काउंसलिंग करके दूसरी तरफ मन लगाने को कहा। उनसे योगा और सीनियर्स क्लब ज्वाइन करने के लिए भी कहा। अधिकारियों ने बुजुर्गों को सेक्सॉलजिस्ट के पास ले जाने का भी सुझाव दिया है।