शहीद बेटे की फोटो को दुलारते हुए रो पड़ी मां, चूमती रही तस्वीर बहते रहे आंसू, Video देख हो जाएंगे भावुक
मां-बेटे का रिश्ता बहुत ही प्यारा और खास होता है। मां अपने बेटे को कभी भी दुखी नहीं देखना चाहती है। हमेशा मां अपने बेटे की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। अगर कभी बेटे की खुशी के लिए मां को अपनी खुशियों का भी त्याग करना भी पड़े, तो वह इससे भी पीछे नहीं हटती है। मां अपने बच्चे के लिए हर दुख झेल लेती हैं ताकि उसका लाल एक अच्छी जिंदगी पा सके और वह हमेशा खुश रहे।
हर बच्चे को भी अपनी मां से और मां को अपने बच्चे से अलग ही लगाव होता है। बेटा चाहे जहां भी रहे, मां हमेशा उसे अपने करीब समझती है। अक्सर देखा गया है कि किसी वजह से मांओं ने अपने बच्चे को खो दिया। अपने बच्चे को खोने का दुख क्या होता है, यह मां ही समझ सकती है। कुछ ऐसा ही दुख और गर्व मिश्रित भाव एक शहीद की मां के चेहरे पर देखने को तब मिला जब वह अपने शहीद बेटे की तस्वीर को देखकर चूम रही थी और उसकी आंखों से आंसू गिर रहे थे।
शहीद बेटे की फोटो को चूमते हुए रो पड़ी मां
दरअसल, सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के सुकमा का एक बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने शहीद बेटे की फोटो का पोस्टर देखती है और वह अपने लाल की तस्वीर को चूम कर रोने लगती है। इस वीडियो में एक मां पोस्टर पर लगे अपने शहीद बेटे की तस्वीर को बार-बार चूम रही है और वह रुमाल से बेटे की तस्वीर को पोंछती है और फिर तस्वीर को चूम लेती है।
इस दौरान उसके भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। इस वीडियो में सीआरपीएफ 223 बटालियन के 11वें स्थापना दिवस के समारोह की झलकियां दिख रही हैं। इस समारोह में शहीद के परिवारों को बुलाया गया था। नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जो जवान शहीद हुए थे, कार्यक्रम स्थल पर लगे पोस्टर में उन्हीं जवानों की तस्वीर लगी थी।
इन्हीं में से एक तस्वीर शहीद जवान पीएल मांझी की भी थी। शहीद पीएल मांझी की मां इस कार्यक्रम में अपने बेटे और बेटी के साथ पहुंची। इस दौरान कार्यक्रम स्थल में लगे पोस्टर में शहीद बेटे की तस्वीर देखकर वह खुद को रोक नहीं पाई और वह रोने लगीं।
नक्सल मुठभेड़ में हुए थे शहीद
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पीएल मांझी 2014 में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे। सीआरपीएफ कैंप में उनकी याद में स्मारक बनाया गया है। आपको बता दें कि उसी मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 2 अफसर और 14 जवान शहीद हुए थे। इस स्थापना दिवस के मौके पर इन सभी शहीद के परिवारों को बुलाया गया था। वहां पर जो भी लोग मौजूद थे उनके द्वारा कैमरे में यह भावुक कर देने वाला दृश्य कैद किया गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो हो रहा वायरल
आपके लिए जवान शहीद हो गया होगा एक माँ के लिए आज भी ज़िंदा है
तस्वीर दोरनापाल की है जहां बीते दिनों शहीद जवानों को याद किया गया। इस दौरान एक शहीद जवान की माँ भी पहुँची थी।बाक़ी तस्वीरें सब बयां कर रही हैं।आप तो बस आँखों के किनारे भिगो लीजिए :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/q8nhOUaqJW
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) April 24, 2022
जब शहीद बेटे की तस्वीर चूम कर एक मां रो पड़ी, तो यह दृश्य बहुत भावुक कर देने वाला था। उनके रोते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस भावुक कर देने वाले वीडियो को देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हो जा रही हैं। बेटे को शहीद हुए 6 वर्ष का समय बीत चुका है परंतु इस मां का दुख आज भी हरा है।
आपको बता दें कि सुकमा जिले के दोरनापाल में स्थित इस सीआरपीएफ कैंप में हुए स्थापना दिवस के मौके पर सीआरपीएफ ने शहीद परिवारों को सम्मानित किया है। इसके साथ ही उन्होंने इन परिवारों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता भी प्रदान की है।