जब बहन की मौत के तुरंत बाद जॉनी लीवर को करना पड़ा था शो, सबको रोता छोड़ चुपचाप निकले थे घर से

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन जॉनी लीवर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। जॉनी लीवर दशकों से लोगों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और उन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। जॉनी लीवर का फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है। उन्होंने कई फिल्में की और ढेर सारे कॉमेडी शो भी किए और सभी लोगों का दिल जीत लिया।

आपको बता दें कि जॉनी लीवर ने 1990 के दशक में खासकर फिल्में की हैं। गोविंदा और जॉनी लीवर की जोड़ी कमाल की होती थी। आज भी दोनों की जोड़ी देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वैसे जॉनी लीवर के टैलेंट की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। आज जॉनी लीवर जिस मुकाम पर खड़े हैं, वह उनकी मेहनत और हुनर का ही नतीजा है।

जॉनी लीवर ने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। फिल्मों में आने से पहले जॉनी लीवर स्टेज परफॉर्म करते थे। तब धीरे-धीरे फेमस हो रहे थे। कहते हैं ना दर्शकों को रुलाना आसान होता है लेकिन हंसाना मुश्किल है। कई बार हंसाने वाले के दिल में दर्द छुपा होता है और वह लोगों के सामने तक नहीं आ पाता।

अपनी जिंदगी का एक ऐसा ही किस्सा जॉनी लीवर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। उन्होंने बताया था कि जिस दिन बहन का निधन हुआ था, उसी दिन उन्हें परफॉर्म करना था। इतनी बड़ी ट्रेजडी के बीच वह घर पर लोगों को रोता हुआ छोड़ कर दर्शकों को हंसाने पहुंचे थे। जॉनी लीवर इस परफॉर्मेंस को अपने जीवन का सबसे कठिन परफॉर्मेंस मानते हैं।

जॉनी लीवर ने शेयर किया अनसुना किस्सा

बॉलीवुड की कई फिल्मों में जॉनी लीवर ने हम सबको हंसाया है। लेकिन बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा हुआ एक दुखद घटना का जिक्र किया था। जॉनी लीवर ने यह बताया था कि “मेरी बहन का निधन हो गया था और मुझे एक शो करना था। मुझे पता था कि शो रात में 8:00 बजे करना था लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि शो दोपहर में 4:00 बजे ही परफॉर्म करना है।”

टैक्सी में बदले थे कपड़े

जॉनी लीवर ने इंटरव्यू के दौरान आगे यह कहा कि “मेरे दोस्त ने आकर मुझसे पूछा कि शो कैंसिल कर दिया क्या? मैंने कहा कि वो रात में काफी देर से है। वो बोला नहीं शो तो शाम 4:00 बजे से है और वह भी एक कॉलेज में फंक्शन है। मुझे लगा कि 4:00 बजे… और घर पर सब रो रहे हैं। मैं चुपचाप अंदर गया और जाकर कपड़े ले आया। मैंने टैक्सी में कपड़े बदले, तब मेरे पास कार भी नहीं थी।”

वो शो था बहुत मुश्किल

जॉनी लीवर ने आगे कहा कि ‘कॉलेज की क्राउड कैसी होती है, सभी जानते हैं। वह बस परफॉर्मेंस देखने के मूड में थे।” जॉनी लीवर ने यह भी आगे बताया था कि ‘वहां परफॉर्म करना बहुत मुश्किल था। लेकिन मैंने यह कैसे किया और कैसे हिम्मत जुटाई यह बता भी नहीं सकता हूं। यह सब भगवान की कृपा थी। यह सब जिंदगी के पल हैं, जो आते-जाते रहते हैं। जिंदगी ऐसी ही होती है और हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए।”