पिता सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर याद कर भावुक हुए संजय दत्त, तस्वीर शेयर कर लिखा- आप मेरी ताकत थे…
सुनील दत्त बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता रहे हैं। उन्होंने फिल्मों के अलावा राजनीति में भी काफी नाम कमाया है। सुनील दत्त ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के बाद सुनील दत्त ने राजनीति के क्षेत्र में अपना कदम रखा था और उन्होंने यहां पर भी अपने काम से हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया था उनकी राजनीति पारी भी काफी शानदार रही थी।
आपको बता दें कि संजय दत्त के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त का निधन 25 मई 2005 को हुआ था। संजय दत्त ने अपने करियर की शुरुआत पिता के निर्देशन में बनी फिल्म “रॉकी” से की थी। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। सुनील दत्त ने अपने बेटे संजय दत्त का भविष्य संवारने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। संजय दत्त भी इस बात को भलीभांति जानते हैं।
सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर संजय दत्त ने उन्हें याद करते हुए एक बेहद भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पिता को अपनी ताकत बताया है।
संजय दत्त ने शेयर की पिता के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर
दरअसल, 25 मई 2022 को संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता स्वर्गीय सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर उनके साथ की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुनील दत्त कुर्सी पर बैठे हुए हैं और संजय दत्त अपने पिता के पीछे खड़े हुए नजर आ रहे हैं। वह कैमरे से दूर देख रहे हैं और गहरे नीले रंग की शर्ट में डैशिंग लग रहे हैं। इस दौरान अभिनेता ने अपने पिता के कंधे पर हाथ रखा हुआ है।
हालांकि, सुनील दत्त की सदाबहार मुस्कान लोगों का दिल जीत रही है और सभी को उन सुनहरे दिनों की याद दिला रही है, जब वह जीवित थे। इस तस्वीर में सुनील दत्त और संजय दत्त का खूबसूरत बॉन्ड साफ-साफ झलक रहा है।
संजय दत्त ने लिखा इमोशनल नोट
संजय दत्त ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही एक बेहद इमोशनल नोट लिखा है, जिसमें संजय दत्त ने अपने प्यारे डैडी सुनील दत्त को दुनिया का सबसे अच्छा पिता कहा। उन्होंने कैप्शन में लिखा है “अच्छे-बुरे हर हालात में आप हमेशा मुझे रास्ता दिखाने और रक्षा करने के लिए थे। आप मेरी ताकत, प्रेरणा और हर जरूरत में सहारा थे…एक बेटे को जो कुछ चाहिए होता है। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे पापा, आई मिस यू।”
आपको बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त अपने बेटे संजय दत्त के साथ हर मुश्किल परिस्थिति के वक्त खड़े रहे थे, जिसके बारे में फिल्म संजू में काफी बारीकी से बताया गया है। यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पर बनी हुई है।
इस फिल्म में पिता संग काम कर चुके हैं संजय दत्त
संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है परंतु सभी फिल्मों में से “मुन्ना भाई एमबीबीएस” फिल्म उनके लिए बहुत खास साबित हुई है क्योंकि इस फिल्म में संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त के साथ स्क्रीन शेयर किया था और सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में दोनों ने बेटे और पिता का ही रोल निभाया था। यह फिल्म हिट हुई और एक बार फिर से संजय दत्त का करियर पटरी पर आ गया था।