अपने 60वें जन्मदिन पर गौतम अडानी ने किये 60 हजार करोड़ रूपये दान, पत्नी ने भी ख़ास नोट लिख कर जताई ख़ुशी
भारत के एक जाने-माने और अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी ने बीते दिन अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जन्मदिन के अवसर पर उनकी पत्नी ने एक नोट लिखकर अपने पति को उनके जन्मदिन की बधाई दी. इसी के साथ बिजनेसमैन की पत्नी ने अपने पुराने दिनों को याद किया. आप सभी लोगों को बता दें कि गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी ने उनकी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट की. ट्वीट में लिखा कि 36 साल से भी अधिक समय व्यतीत हो गया है जब उन्होंने अपने पति गौतम के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि, ‘आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मेरे मन में अपने पति के लिए सम्मान और गौरव की भावना आती है. प्रीति अदानी ने आगे लिखा कि मैं अपने पति के जन्मदिन के अवसर पर उनकी दीर्घायु और तरक्की की दुआ मांगती हूं.’
आप सभी लोगों को बता दें कि जहां बीते दिन गौतम अडानी ने अपनी जिंदगी के 60 साल पूरे किए वहीं इस दिन उनके पिता की 100वी जयंती थी. इस अवसर पर एशिया के जाने-माने और अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी ने कई धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए 60 हजार करोड रुपए दान में दिए. इसके चलते अब यह बिजनेसमैन खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं और उनके इस कार्य की सभी लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. दरअसल एक बड़े बिजनेसमैन होने के साथ-साथ गौतम अडानी एक अच्छे इंसान भी है यह बात उन्होंने साबित कर दी है.
कहा खर्च किए जाएंगे यह पैसे?
जैसा कि आप सब लोगों को पता ही चल चुका है कि गौतम अडानी ने अपने साथ वे जन्मदिन और अपने पिता शांतिला की सौवीं जयंती पर 60 हजार करोड़ रूपए का दान दिया है. उन्होंने यह पैसे अडानी फाउंडेशन को दान किए हैं. अपनी एक ट्वीट के दौरान गौतम अडानी ने लिखा है कि, ‘अपने पिता की सो वी जयंती और मेरे 60वें जन्मदिन के अवसर पर अडानी परिवार देश में स्वास्थ्य शिक्षा और कौशल के लिए 69 हजार करोड रुपए का दान दे रहा है. जिससे कि देश के गरीब लोगों का भला हो सके और हमारा देश तरक्की करें. यह दान करने के बाद हमारे परिवार को काफी ज्यादा खुशी और सकून मिल रहा है. कायुकी इसके जरिए कई गरीब परिवारों का भला हो सकेगा.’
सबसे ज्यादा दान करने की लिस्ट में शामिल हुए गौतम
1000 करोड रुपए देश की प्रगति के लिए दान में देने के बाद गौतम अडानी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफेट के साथ सबसे ज्यादा दान देने वाली लिस्ट में शामिल हो गए हैं. भारत के इस बड़े बिजनेसमैन से पहले मार्क जुकरबर्ग और वॉरेन बफेट ने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान कर दिया था. वहीं अब गौतम अंदानी भी सबसे ज्यादा दान देने वाले लोगों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर चुके हैं.