हीरोइन बनना चाहती थी ये ‘लेडी सिंघम’, लेकिन पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा की पास और बन गई आईपीएस अफ़सर
यूपीएससी की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा है इस परीक्षा को पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. वाकई इस परीक्षा को जो लोग देते हैं वह काफी कड़े संघर्ष और मेहनत के बाद सफल हो पाते हैं. लेकिन कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो कड़ा संघर्ष और मेहनत करने के बाद भी इस परीक्षा को पास करने में असफल साबित होते हैं. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए एक ऐसी लड़की की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में भी काम किया लेकिन आज यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस के पद पर काम कर रही है. इतना ही नहीं बल्कि इन्हें ‘लेडी सिंघम’ के नाम से भी जाना जाता है.
कुछ ऐसा था इनका शुरुआती जीवन
आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिए लेडी सिंघम आईपीएस सिमाला प्रसाद के बारे में बात कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि जब इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी तब इनको मध्य प्रदेश के एक इलाके में इनका पोस्टिंग किया गया था और वह इलाका नक्सलियों प्रभावित था. लेडी सिंघम आईपीएस अफसर ने पोस्टिंग के बाद वहां के नक्सलियों को अच्छा खासा सबक सिखाया था. जिसके बाद वहां के रहने वाले लोगों ने इनको लेडी सिंघम का नाम दे दिया था. लेकिन सिमाला प्रसाद के साथ यह पहचान हासिल करना इतना भी आसान नहीं था. उन्होंने अपने शुरुआती जीवन में काफी सारे संघर्षों का सामना किया. यह बनना तो एक्टर जाती थी लेकिन एक घटना ऐसी हुई जिसने इनको आईपीएस अफसर बनने पर मजबूर कर दिया.
डांस और एक्टिंग की भी है शौकीन
सिमाला प्रसाद इन दिनों आईपीएस अफसर के पद पर कार्य करता है लेकिन उन्हें एक्टिंग और डांस का भी काफी ज्यादा शौक है. यही कारण था कि उनके स्कूल टाइम में होने वाले सभी प्रोग्रामों में यह जम कर हिस्सा लिया करती थी. स्कूल और कॉलेज के दौरान होने वाले प्रोग्राम में सिमाला प्रसाद बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करती थी और इनकी एक्टिंग वहां मौजूद सभी लोगों को पसंद भी आया करती थी. यहां तक कि इनकी एक्टिंग के लिए इन्होने ने गोल्ड मेडल भी हासिल किया था. सिमाला प्रसाद की आईपीएस बनने का सफर काफी ज्यादा दिलचस्प है क्योंकि वह बताती है कि वह बचपन से आईपीएस अफसर नहीं बनना चाहती थी. लेकिन परिवार के हालात देखते हुए वह ऐसा करने पर मजबूर हो गई. फिर उनके सर पर आईपीएस अफसर बनने का फितूर सवार हो गया.
पहले प्रयास में हासिल की सफलता
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि सिमाला प्रसाद ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को पास कर लिया था. जिसके बाद उन्होंने डीएसपी की पोस्ट पर काम करना शुरू कर दिया. इनकी सबसे पहले पोस्टिंग हुई मध्यप्रदेश के डिंडोरी में. लेकिन कुछ समय बाद उनका वहां से ट्रांसफर हो गया अब यह मध्यप्रदेश के बैतूल में बतौर एसपी काम कर रही हैं. इसके अलावा शिमला प्रसाद एक सख्त छवि की ऑफिसर मानी जाती है और यही कारण है कि इनको लेडी सिंघम के नाम से भी संबोधित किया जाता है.