छोटे पर्दे के “महादेव” के रूप में मिली मोहित रैना को पहचान, एक्टर बनने से पहले करते थे ये काम
छोटे पर्दे का मशहूर पौराणिक सीरियल ‘देवों के देव महादेव” से लोगों के दिलों में राज करने वाले अभिनेता मोहित रैना सालों से अपने अभिनय का परचम लहरा रहे हैं। मोहित रैना को सबसे ज्यादा लोकप्रियता “महादेव” के किरदार से मिली थी। मोहित रैना अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने में सफल रहे।
धारावाहिक “देवों के देव महादेव” में निभाए गए किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया और इसी से उन्हें हर घर में पहचान भी मिली। जम्मू के रहने वाले मोहित रैना कई टीवी शोज और फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखा चुके हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक्टर मोहित रैना से जुड़ी हुई कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
पढ़ाई लिखाई में शुरुआत से ही अच्छे थे मोहित रैना
आपको बता दें कि मोहित रैना शुरुआत से ही पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छे थे। ऐसे में उनके पैरेंट्स चाहते थे कि वह पढ़-लिखकर सीए बने। हालांकि, उन्हें बचपन से ही एक्टिंग करनी थी और 21 साल की उम्र में उन्होंने अपने पैरंट्स से भी अपनी इच्छा बताई लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि मोहित का दिमाग खराब हो गया है। हालांकि, मोहित अपने माता-पिता को मनाने में सफल रहे और वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आ गए।
एक्टर बनने से पहले करते थे यह काम
बहुत कम लोगों को ही इस बात का पता होगा कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले मोहित रैना एक कार कंपनी में कार बेचने का काम किया करते थे। ऐसा बताया जाता है कि मोहित का वजन किशोरावस्था में 107 किलो हुआ करता था, लेकिन उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए करीब 30 किलो वजन कम किया था। हालांकि, एक्टर बनने से पहले मोहित रैना नौकरी करते थे। मोहित हुंडई मोटर्स के लिए काम करते थे, जहां उन्हें कार बेचने का काम दिया गया था।
“देवों के देव महादेव” सीरियल से मिली पहचान
बता दें कि एक्टिंग डेब्यू से पहले मोहित रैना ने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया और 2005 में मिस्टर इंडिया में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में वह टॉप 5 कंटेस्टेंट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद 2006 में उन्होंने टीवी शो “अंतरिक्ष” से अपना करियर शुरू किया। हालांकि, उन्हें पहचान 2011 में “देवों के देव महादेव” में उनके महादेव के किरदार ने दिलाई। लेकिन मोहित रैना को यह शो मिलने के पीछे का भी काफी दिलचस्प किस्सा है।
दरअसल, मोहित रैना को उनकी पर्सनैलिटी की वजह से महादेव का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन उस समय मोहित का वजन 107 किलो था और मेकर्स ने उन्हें वजन घटाने के लिए कहा था। इसके बाद मोहित रैना ने 30 किलो वजन घटाया और महादेव के किरदार में छा गए। मोहित रैना महाभारत, चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं।
प्रियंका चोपड़ा की आंटी उनकी शादी मोहित से तय करना चाहती थीं
छोटे पर्दे का पौराणिक सीरियल “देवों के देव महादेव” ने मोहित रैना को इतना मशहूर कर दिया था कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की आंटी उनकी शादी मोहित से तय करना चाहती थीं। प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि देवों के देव महादेव में मोहित को देखकर उनके परिवार वाले उन्हें काफी पसंद करने लगे थे। इसलिए प्रियंका की शादी मोहित से कराना चाहते थे। उनको लगता था कि दोनों की जोड़ी एकदम परफेक्ट रहेगी।
अभिनेत्री की आंटी का मानना था कि मोहित एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं एक अच्छे इंसान भी हैं। जब मोहित को यह बात पता चली थी तो वह खुश हो गए और हंसते हुए बोले कि प्रियंका एक सुपरस्टार हैं और मैं टीवी एक्टर। इस जन्म में तो नहीं, अगले जन्म में उनका राजकुमार बनकर आऊंगा।
मोहित रैना की पर्सनल लाइफ
अगर हम मोहित रैना की निजी जिंदगी के बारे में बात करें, तो अपनी गर्लफ्रेंड अदिति शर्मा के साथ शादी करने से पहले मोहित टीवी की खूबसूरत अभिनेत्री मौनी रॉय को डेट करते थे। दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत देवों के देव महादेव के सेट से शुरू हुई थी, जिसमें मौनी ने सती का किरदार निभाया था। उनसे ब्रेकअप होने के बाद मोहित के जीवन में अदिति आईं और दोनों ने लॉकडाउन के दौरान विवाह कर लिया।
आपको बता दें कि मोहित “उरी: दा सर्जिकल स्ट्राइक” और “शिद्दत” जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। दोनों ही फिल्मों में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। वहीं “गुड न्यूज़” फिल्म में उन्होंने कैमियो किया था। इसके अलावा वह वेब सीरीज “भोकाल”, “मुंबई डायरीज”, “काफिर” और “ए वायरल वेडिंग” का भी हिस्सा रह चुके हैं।