“मास्साब-अगर हम नई आए तो कौन सो तमाओ स्कूल बंद हो जै”, छात्र ने छुट्टी के लिए लिखी ऐसी एप्लीकेशन, पढ़कर लोग हुए लोटपोट
हम सभी को स्कूल में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना याद होगा। जब भी स्कूल में छुट्टी चाहिए होती है, तो छात्र अपने प्रिंसिपल को एक एप्लीकेशन लिख कर देते हैं इसके बाद ही छुट्टी मिलती है। वैसे देखा जाए तो हम सभी ने स्कूल में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन जरूर लिखी है। हमें यह सिखाया जाता है कि एप्लीकेशन लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी ही भाषा में एप्लीकेशन लिखना पसंद करते हैं।
वहीं पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक छात्र ने छुट्टी के लिए एक ऐसा एप्लीकेशन लिखा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्र के द्वारा छुट्टी के लिए लिखा गया एप्लीकेशन पढ़कर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। स्कूल के छात्र के अनोखे एप्लीकेशन को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स लोटपोट हो गए। आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि छात्र बुंदेलखंड का है और उसके देसी भाषा ने लोगों का दिल जीत लिया है।
छात्र ने बुंदेलखंडी में लिखा मजेदार एप्लिकेशन
सोशल मीडिया पर छात्र के द्वारा लिखा गया छुट्टी का आवेदन पत्र काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बुंदेलखंडी तरीके से छात्र ने अपनी स्थिति का वर्णन किया है और स्कूल से छुट्टी मांगी है। वायरल एप्लीकेशन के सब्जेक्ट में लिखा है “छुट्टी कै लाने आबेदन पत्र।” एप्लीकेशन की शुरुआत में छात्र ने लिखा है “तो मास्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार उपर से जा नाक बह रई सो अलग। जई के मारे हम सकूल नई आ पाहे सो तमाए पाऊ पर के निवेदन आए कि दो-चार दिना कि छुट्टी दे देते तो बड़ो अच्छो रहतो।”
इतना ही नहीं बल्कि इस पत्र का अंत बहुत मजेदार तरीके से होता है। छात्र ने आगे यह लिखा है कि “और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै। तुमाओ आज्ञाकारी शिष्य आपका कलुआ।” आप सभी लोग इस वायरल हो रही छुट्टी के एप्लीकेशन में देख सकते हैं कि एप्लीकेशन को उसी फॉर्मेट में लिखा गया है, जैसे हम स्कूल के दिनों में लिखते आए हैं। लेकिन बुंदेलखंडी भाषा में छात्र द्वारा इस एप्लीकेशन को लिखने का अंदाज काफी मजेदार है, जिसे पढ़कर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।
पोस्ट देखने के बाद लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे एप्लीकेशन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “छुट्टी के लिए आवेदन पत्र!” वहीं वायरल हो रहे इस छुट्टी के लिए आवेदन पत्र को 9700 लाइक मिल चुके हैं। हजारों ने रिट्वीट किया है। कई यूजर्स ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा है “कलुआ सही कह रओ है, ऊके ना आये से कौन स्कूल बंद हो जे है।”
एक अन्य यूजर ने यह लिखा है “इत्तो मजाक न उड़ाओ सर जी हमाये बुंदेलखंड को।” इसी तरह से और भी अन्य यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोग बुंदेलखंडी भाषा को पढ़कर बहुत खुश भी हो रहे हैं और जय बुंदेलखंडी के नारे लिखे हैं।