नए साल में घर में लगाएं हनुमान जी की ये तस्वीरें, मिलेगा बहुत फायदा, हर परेशानियां जीवन से हो जाएंगी दूर
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं नए साल की शुरुआत हो चुकी है। नए साल की शुरुआत के साथ ही हर कोई यही चाहता है कि उसका यह साल जीवन में खुशियां लेकर आए। हर कोई चाहता है कि नया साल उनके लिए फलदायी रहे। जिसके लिए कई लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। वहीं कलयुग में हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं, जिनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह अपने भक्तों से बहुत शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। अगर कोई व्यक्ति सच्ची श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा-उपासना करता है तो उसके ऊपर बजरंगबली की कृपा बनी रहती है और जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं।
कहते हैं कि कलयुग में हनुमान जी का नाम लेने भर से भय, संकट टल जाते हैं। हनुमान जी को अष्टसिद्धियों और नवनिधियों का वरदान मिला है। कई लोग ऐसे हैं, जो हनुमान जी की विशेष पूजा आराधना और उपासना करके अपने जीवन की परेशानियां दूर करने की प्रार्थना करते हैं। ऐसे में घर में उनकी तस्वीरों को लगाने से हर तरह की परेशानियां जीवन से दूर चली जाती हैं। आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल में भगवान हनुमान जी की कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
आकाश में उड़ते हुए हनुमानजी
अक्सर देखा गया है कि लोग अपने जीवन में खूब मेहनत करते हैं परंतु उन्हें किसी भी काम में सफलता हाथ नहीं लगती है। या फिर नौकरी और पढ़ाई में बाधा बार-बार उत्पन्न होती रहती है। अगर आपके जीवन में भी कुछ इस तरह की समस्या चल रही है, तो ऐसी स्थिति में आकाश में उड़ते हुए हनुमान जी का चित्र घर में लगाना चाहिए। इससे सफलता के मार्ग आसान हो जाते हैं।
बैठी हुई मुद्रा में हनुमान जी का चित्र
अक्सर इन लोगों को यह महसूस होता है कि घर में बुरी शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। अगर ऐसा आपको भी लग रहा है, तो ऐसी स्थिति में लाल रंग की बैठी हुई मुद्रा में हनुमान जी का चित्र घर के दक्षिण दिशा वाली दीवार पर लगाएं। ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है।
पर्वत उठाए हुए हनुमान जी की तस्वीर
अक्सर ऐसा होता है कि आपको या परिवार के किसी सदस्य को ऐसा लगने लगता है कि उसमें आत्मविश्वास या साहस की कमी है और कोई भी निर्णय तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसी स्थिति में घर में हाथ में पर्वत उठाए हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाना चाहिए। इससे आत्मविश्वास मजबूत होता है।
श्रीराम का कीर्तन करते हुए हनुमान जी की तस्वीर
अक्सर ऐसा देखा गया है कि घर के सदस्य एक दूसरे से अलग-अलग बने रहते हैं। अगर ऐसा आपके घर में भी हो रहा है, तो हनुमान जी की श्री राम की आराधना करते हुए या श्री राम का भजन कीर्तन करते हुए तस्वीर लगाएं। इससे परिवार के सदस्यों में एक-दूसरे के प्रति समर्पण का भाव पैदा होता है।
भगवान राम के चरणों में बैठे हुए हनुमान जी
अगर आप अपने घर के अंदर राम दरबार में हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं तो इससे काफी फायदा प्राप्त होता है। जिस तस्वीर में हनुमान जी भगवान राम के चरणों में बैठे हुए हैं, ऐसी तस्वीर को लगाने से परिवार में प्यार, विश्वास, स्नेह और एकता बढ़ता है।