दिन में टीचर और रात में कुली, गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए दो नौकरी करता है ये शख्स, यूजर्स कर रहे सलाम

विद्यार्थी जीवन में शिक्षक का अहम किरदार होता है। शिक्षक एक दीपक के समान होता है, जो खुद जल जाता है लेकिन विद्यार्थियों के भविष्य को पूरी तरह से उज्जवल कर देता है। शिक्षक के बिना हर इंसान की जिंदगी अधूरी है। एक टीचर हमारी सफलता में बहुत अहम रोल होता है। वह हमारे भविष्य को बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत के साथ हमें पढ़ाते हैं।

लेकिन बहुत ही कम ऐसे टीचर होते हैं, जो बिना फीस लिए गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ओडिशा के नागेशु पात्रो काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, नागेशु पात्रो रात में रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते हैं तो दिन में गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम करते हुए नजर आते हैं।

दिन में टीचर और रात में रेलवे स्टेशन पर बन जाते हैं कुली

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आजकल के वक्त में हर किसी का जीवन काफी भागदौड़ भरा और व्यस्त हो चुका है। लोगों के पास खुद के लिए समय निकाल पाना भी बहुत मुश्किल हो रहा है परंतु इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी रहते हैं, जो जरूरी चीजों की कमी होने के बावजूद भी दुनिया को बेहतर बनाने के लिए वक्त निकाल रहे हैं। आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बता रहे हैं वह इन दिनों सोशल मीडिया पर हीरो बनकर उभरे हैं, जिन की कहानी जानकर हर कोई उन्हें दिल से सलाम कर रहा है।

दरअसल, नागेशु पात्रो ओडिशा के बेहरामपुर के रहने वाले हैं, जो इन दिनों खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं और इनका चर्चा में आना इनकी नेकदिली है। नागेशु पात्रो अपने परिवार का पेट भरने के लिए रात में रेलवे स्टेशन पर कुली के रूप में काम करते हैं। वहीं दिन के समय गरीबी में जी रहे बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं ताकि वह दुनिया को बेहतर बना सकें।

यूजर्स कर रहे सलाम

समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर नागेशु पात्रो की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है, जिसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आप सभी लोग तस्वीरों में देख सकते हैं कि किसी तस्वीर में नागेशु पात्रो रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते हुए सामान ढोटे नजर आ रहे हैं, तो किसी तस्वीर में वह बच्चों के लिए एक शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका पूरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एएनआई से बातचीत के दौरान नागेशु पात्रो के द्वारा ऐसा बताया गया कि “लगभग 12 साल से यहां काम कर रहा हूं। रात में मैं कुली का काम करता हूं और दिन में पढ़ाता हूं। इस तरह मुझे भी पढ़ने को मिलता है। 2006 में मेरी पढ़ाई बंद हो गई और 2012 में फिर से शुरू हुई। कुली के रूप में काम करते हुए एमए पूरा किया।”

जैसे ही एएनआई की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो यूजर्स लगातार नागेशु पात्रो को सलाम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें रियल लाइफ हीरो भी बता रहे हैं। हर कोई नागेशु पात्रो की तारीफ करता हुआ नहीं थक रहा है।