सोनम कपूर की बेटे वायु संग क्यूट तस्वीर पर आ जाएगा आपका दिल, पति आनंद अहूजा ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) बॉलीवुड इंडस्ट्री की टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। अभिनेत्री सोनम कपूर पिछले साल ही मां बनी हैं। सोनम कपूर और आनंद अहूजा 20 अगस्त 2022 को एक बेटे के माता-पिता बने थे। उन्होंने अपने बेटे का नाम वायु रखा है। सोनम कपूर अपनी मां के कर्तव्यों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। अपने छोटे बच्चे की देखभाल से लेकर उसकी सभी जरूरतों को पूरा करने तक, सोनम कपूर एक व्यवहारिक मां हैं।
वैसे तो अभिनेत्री सोनम कपूर ने फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है, पर वह आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सोनम कपूर ही नहीं बल्कि उनके पति आनंद अहूजा भी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने बेटे वायु की तस्वीरों को साझा करते रहते हैं। हालांकि, उनके बेटे का चेहरा छिपा रहता है या वह उसे इमोजी के साथ छिपा देते हैं। हाल ही में आनंद आहूजा ने अपने बेटे वायु की देखभाल करते हुए सोनम कपूर की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है।
मां-बेटे के प्यार को देख सोशल मीडिया यूजर्स उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया है। सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने यह प्यारी सी तस्वीर शेयर करने के साथ ही एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है।
आनंद आहूजा ने शेयर की सोनम और बेटे वायु की तस्वीर
आपको बता दें कि आनंद आहूजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 जनवरी 2023 को अपनी पत्नी सोनम कपूर और बेटे वायु की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सोनम कपूर ने अपने बेटे वायु को गोद में लिया हुआ है। वहीं वायु का चेहरा साइड से काफी हद तक नजर आ रहा है। इस तस्वीर में अभिनेत्री सोनम कपूर ब्लू कलर के स्ट्राइप्ड वाले नाइट सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने नो-मेकअप लुक को बन में बंधे बालों के साथ फ्लॉन्ट किया है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही आनंद आहूजा ने एक लम्बा नोट भी लिखा है।
आनंद आहूजा ने पत्नी और बेटे के फोटो शेयर कर लिखा ये कैप्शन
आनंद आहूजा ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा “आपके बच्चे आपके नहीं हैं… वे आपके माध्यम से आते हैं लेकिन आपसे नहीं और अगर वह आपके साथ हैं फिर भी आपके नहीं हैं। आप उन्हें अपना प्यार दे सकते हैं लेकिन विचार नहीं क्योंकि विचार उनके अपने हैं। आप उनके शरीर को घर दे सकते हैं, लेकिन उनकी आत्मा को नहीं, क्योंकि उनकी आत्माएं कल के घर में रहती हैं, जिसे आप सपने में भी नहीं देख सकते। आप उनके जैसा बनने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने जैसा बनाने की कोशिश न करें। क्योंकि जीवन पीछे की ओर नहीं जाता है और न ही कल के लिए रुकता है। आप वह धनुष हैं जिससे आपके बच्चे जीवित तीरों के रूप में आगे बढ़ते हैं।
तीरंदाज अनंत के मार्ग पर निशान देखता है और वह आपको अपनी ताकत से झुकाता है, ताकि उसके तीर तेज और दूर तक जा सकें। धनुर्धारी के हाथ में तुम्हारा झुकना आनन्द के लिये हो, क्योंकि जैसे वह उड़नेवाले तीर से प्रीति रखता है, वैसे ही वह स्थिर धनुष से भी प्रीति रखता है।” #KhalilGibran #OnChildren मैंने इसे वर्षों पहले पढ़ा था और हमेशा इसे याद रखा है। इसे सहेजा है, ताकि मैं हमेशा इसका उल्लेख कर सकूं और अब इसे व्यवहार में लाने के लिए बहुत आभारी हूं @sonamkapoor … आप दोनों को बहुत याद कर रहा हूं।”