‘छोटी अनु’ के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज हुई वायरल ,रियल लाइफ पत्नी संग पहुंचे गौरव तो वही अनुपमा ने मारी धांसू एंट्री
टीवी का मोस्ट पापुलर धारावाहिक अनुपमा इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है और वही बेहद कम समय में यह धारावाहिक दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है| सीरियल अनुपमा की कहानी से लेकर इसके किरदार तक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं और यही वजह है कि आज सीरियल अनुपमा टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर और सुपरहिट शो के तौर पर जाना जाता है|
वही इन दिनों सीरियल की पूरी कहानी छोटी अनु पर मोड दी गई है क्योंकि लंबे समय के बाद छोटी अनु की बायोलॉजिकल मदर माया की शो में एंट्री हो गई है और अब माया अपने साथ अपनी बेटी अनु को ले जाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है| वही अनुज और अनुपमा अपनी बेटी को खुद से दूर करने के ख्याल से ही दहल जाते है और वो किसी भी कीमत पर अपनी बेटी को माया को नहीं देना चाहते और ऐसे में सीरियल की कहानी काफी दिलचस्प मोड़ लेने वाली है|
सीरियल अनुपमा में छोटी अनु का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट अस्मि देव निभा रही है और अस्मि देव अपनी बेहतरीन अदाकारी और क्यूटनेस से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई है| वही सीरियल अनुपमा में छोटी अनु का किरदार निभा कर घर-घर मशहूर हुई अस्मि देव आज टीवी इंडस्ट्री की बेहद पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर जानी जाती है |
कुछ समय पहले ही अस्मि देव ने अपना 7 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था और इस खास मौके पर अस्मि देव को रूपाली गांगुली से लेकर गौरव खन्ना तक ने जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं और अब सोशल मीडिया पर अस्मि देव के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सामने आ गई है जो कि जमकर वायरल हो रही है|
चाइल्ड आर्टिस्ट अस्मि देव ने अपने माता-पिता के साथ अपना जन्मदिन बेहद ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया था और इस बर्थडे पार्टी में अनुज कपाड़िया यानी कि गौरव खन्ना अपनी रियल लाइफ पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ पार्टी में ग्रैंड एंट्री ली थी| वही रूपाली गांगुली भी ब्लैक कलर के आउटफिट में इस पार्टी में चार चांद लगाने पहुंची थी और उनका अंदाज देखते ही बन रहा है|
सोशल मीडिया पर अस्मि देव के बर्थडे सेलिब्रेशन की ढेर सारी तस्वीरें सामने आ गई है जिसमें अनुपमा की स्टार कास्ट अस्मि देव के बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी में धूम मचाती हुई नजर आ रही है और यह तस्वीरें इंटरनेट वर्ल्ड में काफी तेजी से वायरल हो रही है|
वहीं अस्मि देव ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान अपने रील लाइफ पिता अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला के साथ जमकर पोज दिए और वही छोटी अनु ने अपनी रियल लाइफ मम्मी के साथ भी ढेर सारी पोज देते हुए नजर आए| इस पार्टी में गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला का अंदाज सबसे खूबसूरत नजर आया |
जहां इस दौरान गौरव खन्ना वाइट कलर की टीशर्ट और डेनिम में बेहद हैंडसम दिखे वहीं आकांक्षा डेनिम जींस, स्काई ब्लू टॉप और व्हाइट श्रग में बेहद खूबसूरत नजर आई| वहीं इस बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी में रूपाली गांगुली की ऑनस्क्रीन देती अस्मि देव की बॉन्डिंग गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला की शादी काफी अच्छी नजर आई और एक तस्वीर में आकांक्षा चमोला अस्मि देव के साथ बातचीत करती हुई नजर आ रही है|