IAS ने बेटी की शादी में बेसहारा लोगों को बुलाया, अपने हाथ से परोसा खाना, उपहार भी बांटा, लोग कर रहे तारीफ, देखें Video

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं इन दिनों शादी-ब्याह का मौसम चल रहा है। ऐसे में एक से बढ़कर एक शानदार शादियां देखने को मिल रही हैं। वैसे देखा जाए तो भारतीय शादियों में एक अलग माहौल देखने को मिलता है। परिवार के लोग, रिश्तेदार और दोस्त खूब नाच-गाना और मस्ती-मजाक करते हैं। वहीं ग्वालियर में एक अनोखी शादी देखने को मिली है, जहां पर एक आईएएस अधिकारी ने अपनी बेटी की शादी में बेसहारा लोगों को भोज के लिए बुलाया, जिसकी वजह से पूरे भारत में उनकी चर्चा हो रही है और लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

जी हां, कई बार बड़े पदों पर लोग पहुंचकर ऐसे लोगों को सम्मानित कर देते हैं कि सम्मान पाने वालों को अंदाजा नहीं होता और वह काफी खुश हो जाते हैं। आज हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं यह मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से सामने आया है। यहां के नगर निगम के कमिश्नर किशोर कान्याल इस समय अपनी किसी प्रशासनिक कार्यों की वजह से नहीं बल्कि अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी में बेसहारा, लावारिस लोगों को आमंत्रित किया। इतना ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के साथ उन्होंने अपने हाथों से खुद भोजन परोसा और गिफ्ट भी बांटा।

बेटी की शादी में बेसहारा लोगों को बुलाया

आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी किशोर कान्याल की बेटी देवांशी की शादी इसी सप्ताह को है। और शादी की तैयारियां शहर के एक बड़े होटल में चल रही हैं। शादी के एक दिन पहले ही नगर निगम किशोर कान्याल ने शहर के एक नामी होटल में एक भोज का आयोजन किया था। यह भोज सुर्खियों का विषय बना हुआ है। इसका चर्चा में आने की वजह इसमें आमंत्रित किए गए लोग हैं। आईएएस अधिकारी ने अपनी बेटी की शादी के इस भोज में बेसहारा और आश्रम में रहने वाले लोगों को बुलाया और उन्होंने अपने हाथों से खुद ही खाना परोसा। उनके द्वारा किए गए इस नेक कार्य में उनकी पत्नी और बेटी ने भी उनका हाथ बंटाया। आईएएस अधिकारी में भोजन के बाद इन खास मेहमानों को उपहार भी बांटा।

हर तरफ हो रही कान्याल के इस काम की प्रशंसा

आईएएस अधिकारी किशोर कान्याल के द्वारा अपनी बेटी की शादी के मौके पर अनोखे ढंग से मेहमानों को भोजन पर आमंत्रित करने के इस काम की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आईएएस किशोर कान्याल अपनी पत्नी, बेटी के साथ खाना परोते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सभी लोगों को शॉल भी भेंट की। आईएएस किशोर कान्याल का ऐसा कहना है कि वह लावारिस और बेसहारा लोगों के लिए काम करने वाली संस्था स्वर्गसदन से जुड़े हुए हैं। ऐसे में बेटी की शादी में अपने इस परिवार को बुलाना हमारा सौभाग्य है।


वहीं अगर हम आईएएस किशोर कान्याल की बेटी देवांशी कान्याल की बात करें, तो उनकी बेटी की पढ़ाई लिखाई वेल्लूर की VIT यूनिवर्सिटी में हुई है। इसके बाद उन्होंने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की। वह गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं। देवांशी को भारतनाट्यम का भी शौक है।