शादी के 20 साल बाद भी मां नहीं बनीं आयशा जुल्का, अब पति के साथ पालती हैं 160 बच्चे, इसलिए किया मां न बनने का फैसला
90 के दशक की ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। उन्हीं में से एक आयशा जुल्का अपने दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं। जब तक वह बॉलीवुड में रहीं, तब तक उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर राज किया। आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ काम करने वाली इस हसीना ने काफी जल्दी ही इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था और शादी कर घर बसा लिया था।
आपको बता दें कि आयशा जुल्का का जन्म श्रीनगर में हुआ था। बचपन से ही इन्होने हीरोइन बनने का फैसला ले लिया था लेकिन उनके लिए इस रास्ते पर चलना इतना आसान नहीं था। जब अपने परिवार वालों को अभिनेत्री ने अपने सपने के बारे में बताया तो पहले हर कोई उनके इस फैसले के खिलाफ था लेकिन बाद में उन्होंने सभी को राजी कर लिया। आयशा जुल्का ने अपने बॉलीवुड अभिनय करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म ‘कुर्बान” से की थी। इस फिल्म में आयशा जुल्का के हीरो सलमान खान थे।
इसके बाद आयशा जुल्का ने आमिर खान के फिल्म “जो जीता वही सिकंदर’ में काम किया। इस फिल्म से आयशा जुल्का रातों-रात स्टार बन गई थीं। आयशा जुल्का ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अपने 27 साल के फिल्मी करियर में आयशा जुल्का, मिथुन चक्रवर्ती, नाना पाटेकर से लेकर आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें, तो आयशा जुल्का ने जिन-जिन एक्टर के साथ काम किया। उन्होंने उन सभी के साथ डेट भी किया।
एक समय आयशा जुल्का का नाम कई अभिनेताओं के साथ जोड़ा गया था लेकिन आखिर में परेशान होकर उन्होंने साल 2003 में बिजनेसमैन समीर वाशी से शादी रचा ली। शादी के बाद आयशा जुल्का ने फिल्मों को अलविदा कह दिया। फिलहाल आयशा जुल्का ग्लैमर की दुनिया से दूर इन दिनों अपने कपड़ों के बिजनेस को संभाल रही हैं। इसके अलावा उन्होंने एक-दो शॉर्ट फिल्में भी बनाई हैं।
इसलिए किया मां न बनने का फैसला
आयशा जुल्का की शादी के 20 साल हो चुके हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आज तक समीर और आयशा का कोई भी बच्चा नहीं है। ऐसे में अक्सर ही कई इंटरव्यू के दौरान आयशा जुल्का से फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा जाता है। आयशा जुल्का ने कई इंटरव्यू में यह कहा है कि भले ही उनका कोई अपना बच्चा नहीं है लेकिन वह 160 बच्चों को पालती हैं।
आयशा जुल्का ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि मैं जीवन में कई भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजरी हूँ। इस दौरान मैंने जब अपने पति से बच्चों को लेकर बात की, तो वह भी मान गए। शादी के बाद आयशा जुल्का और उनके पति समीर ने गुजरात के 2 गांव गोद लिए थे। आयशा जुल्का ने कहा था हम उन गांव के बच्चों को खाने और पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं।
View this post on Instagram
आयशा जुल्का ने कहा था कि 160 बच्चों को मैं मुंबई लाकर उनकी परवरिश तो नहीं कर सकती लेकिन हां उस फीलिंग को मैं वहां गांव में जाकर एंजॉय करती हूं। अभिनेत्री ने यह कहा कि “हमने बच्चे ना होने का फैसला अपनी मर्जी से किया है और हम इसमें खुश हैं।”