इस फल का नाम बताने में लोगों को हुई मुश्किल, क्या आप दे सकते हैं सही जवाब?

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां पर अक्सर कुछ ना कुछ नई नई चीजें देखने को मिल ही जाती हैं। कुछ चीजें देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। कभी सोशल मीडिया पर लोग मजेदार वीडियो शेयर करते हैं, तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई यादों को ताजा करते हैं। कई बार तो कुछ बेहद एंटरटेनिंग और हैरतअंगेज भी देखने को मिलता है क्योंकि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर लोग खुद को स्टार बनाने का प्रयास करते रहते हैं। इसके अलावा कई बार कुछ लोग ऐसी पहेलियां भी बुझाते हैं, जिसे सुलझाने में लोगों को अपना दिमाग काफी दौड़ाना पड़ता है।

अक्सर सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीर ऐसे भी वायरल होती रहती हैं, जो दिलचस्प होती हैं और कुछ लोगों का खूब मनोरंजन करती है। वहीं कुछ ऐसे भी सवाल खड़े कर देते हैं, जिसका जवाब ढूंढने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक पहेली पूछी गई है जिसका जवाब देने में लोगों को काफी मुश्किल हो रही है।

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फल की तस्वीर

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में हरे और हल्के लाल रंग का एक फल पेड़ पर लटका हुआ देखा जा सकता है। यह तस्वीर बहुत से लोगों को कंफ्यूज कर रही है। यह फल देखने में बिल्कुल इमली की तरह लग रहा है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही इस फल का नाम बताने के लिए कहा गया है। इस तस्वीर को देखने के बाद कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी बचपन की यादें ताजा हो गई हैं। फल को किसी ने जलेबी तो इमली का नाम दिया लेकिन क्या आप इस फल का असली नाम बता सकते हैं।

कई लोगों ने दिया सही जवाब

आपको बता देते कि इस तस्वीर को सोनाली शुक्ला नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है “कम ही लोग बता पाएंगे इस फल के बारे में।” यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसे अभी तक 1.9 मिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं 39 हजार से भी ज्यादा इस पोस्ट को लाइक मिल चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि 1769 लोग रिट्वीट कर चुके हैं। ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किए हैं।

इस तस्वीर को देखते ही अधिकांश लोगों ने इसके जवाब देना शुरू कर दिए। साथ ही यह भी कहा कि बचपन और गांव के दौर की यादें ताजा कर दी। ज्यादातर लोगों ने इसे जलेबी, मीठी जलेबी, जंगल जलेबी कहा, जो इस फल का सही नाम है। बता दें कि इस फल का नाम जंगल जलेबी है। यह फल खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है और सेहतमंद भी होता है। इसे विलायती इमली भी कहा जाता है। वैसे आपके यहां पर इस फल को क्या कहते हैं? यह हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।