राफेल मुद्दे पर राहुल ने उठाया था सवाल, अब मोदी ने ऐसे दिया जवाब, भारत को फ्री में मिलेगा विमान
यह बात तो हर कोई जान चुका है कि जब से केंद्र में मोदी की सरकार बनी है तभी से आए दिन कांग्रेस कोई न कोई बहाना खोजता रहता है जिससे वो भाजपा को नीचा गिरा सके लेकिन हर बार कुछ ऐसा होता है कि वो खुद ही नीचे गिर जाता है। अगर आपको याद होगा तो कुछ ही समय पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए फ्रांस के साथ हुई राफेल फाइटर जेट डील पर गंभीर सवाल उठाए थे।
लेकिन अब खबर आ रही है कि फ्रांस सरकार गुडविल के तौर पर भारत को 32 जगुआर बमवर्षक विमान और 2 मिराज फाइटर जेट भारतीय एयरफोर्स को मुफ्त में देगी। गौर करने वाली बात तो यह है कि ये फाइटर जेट पुराने होंगे, पर उसके बावजूद यह इंडियन एयरफोर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे और फ्रांस सरकार के इस कदम से भारत के करोड़ो रूपए भी बचेंगे।
कांग्रस अध्यक्ष रह चुके राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर बार बार मोदी सरकार पर सवाल दागे हैं, पर उन सभी सवालों के जवाब में भारत और फ्रांस के बीच हुई इस डील ने हर किसी का मुंह बंद कर दिया है। दरअसल आपको बता दें कि राहुल गांधी का आरोप था कि ये जेट कांग्रेस सरकार के समय में तय की गई कीमत से काफी ज्यादा कीमत पर खरीदा जा रहा है पर अब जब यह बात सामने आई है कि फ्रांस सरकार ने भारतीय एयरफोर्स को 32 जगुआर बमवर्षक विमान और 2 मिराज-2000 फाइटर प्लेन मुफ्त में दे रहा है तो मानों सभी को सांप सुंघ गया हो। फ्रांस सरकार ने फाइटर प्लेन दिए जाने से भारतीय वायुसेना को आने वाले 7-8 सालों तक इस डील से काफी फायदा मिलेगा।
आंकड़ो की माने तो इंडियन एयरफोर्स के पास पहले से 118 जगुआर फाइटर प्लेन हैं पर अब इसके पुराने होने की वजह से एयरफोर्स को इस विमान के स्पेयर पार्ट्स मिलने में काफी समस्याएं आती है, लेकिन फ्रांस सरकार द्वारा 32 जगुआर फाइटर एयरक्राफ्ट देने के बाद एयरफोर्स की स्पेयर पार्ट्स की समस्या दूर हो सकती है। इसका असर यह होगा कि भारतीय वायुसेना अपनी जगुआर फाइटर प्लेन की फ्लीट का लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकेगी। हालांकि यह भी सच है कि फ्रांस 2 मिराज 2000 विमान भी भारत को दे रहा है, ऐसे में मिराज विमानों का भी इसी तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि फ्रांस सरकार की ओर से यह मदद मुफ्त में गुडविल के तहत दी जा रही है। जिससे भारत सरकार के सैंकड़ों करोड़ रुपए बच सकेंगे और एयरफोर्स को लंबे समय तक इसका फायदा मिल सकेगा। बताते चलें कि भारत और फ्रांस के बीच की यह डील 7.87 बिलियन यूरो में की गई है। इस डील के होने से इंडियन एयरफोर्स और भी ज्यादा ताकतवर हो जाएगा।