इन आमों के बीच छिपा हुआ है एक तोता, ढूंढने में बड़े-बड़े सूरमा भी हो चुके हैं फेल! क्या ढूंढ सकते हैं आप?
अगर आप सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं, तो आपने एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते हुए देखे होंगे। इनमें से कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जो दिमाग की अच्छी खासी कसरत कर देती हैं। वैसे देखा जाए तो इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें इतनी कमाल की होती हैं कि जिसमें सब कुछ आंखों के सामने होते हुए भी नजरें धोखा खा जाती हैं।
ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों को हल करने के लिए दिमाग का शार्प होना बेहद जरूरी है। इन तस्वीरों को बारीकी से निरीक्षण करने के बाद ही सवालों का जवाब ढूंढने में सफल होया जा सकता है। इस तस्वीरों में कुछ ऐसा होता है जिसे हमारी नजरें देख नहीं पाती हैं। लोग अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें शेयर कर कोई ना कोई सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब अच्छे अच्छे लोग नहीं दे पाते हैं। इसी बीच हाल ही में एक ऐसी ही ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजरों में भ्रम पैदा करने वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है।
जानें क्या है चैलेंज
आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी हुई एक और तस्वीर लेकर आए हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद एक पल के लिए आपके मुंह में पानी जरूर आ जाएगा। लेकिन आपको अपने ऊपर कंट्रोल करना है और इस तस्वीर में जो चैलेंज दिया गया है, उसे पूरा करना है। जैसा कि आप लोग इस तस्वीर को देख सकते हैं। आमों की इस तस्वीर के बीच एक तोता छुप कर बैठा हुआ है। आपको महज 6 सेकेंड के अंदर इन आमों के बीच छिपे हुए तोते को ढूंढ कर दिखाना है।
आप यह जान लीजिए कि यह चैलेंज जितना आसान लग रहा है, उतना आसान नहीं है। इस चैलेंज को अच्छे अच्छे लोग तय समय में पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। इसलिए अगर आप असली तुर्रम खां हैं, तो आप इस तस्वीर में छुपे हुए तोते को सिर्फ 6 सेकेंड में ढूंढ कर दिखाए तो जानें। हम इसी तरह के चैलेंज अपने रीडर्स के लिए अक्सर लाते रहते हैं। दरअसल, इसके पीछे का मकसद हमारा बस इतना सा ही है कि हम अपने रीडर्स की ऑब्जर्वेशन पावर चेक कर सकें और साथ ही उनके कॉन्सनट्रेशन लेवल को माफ सकें।
जवाब जानने के लिए यह तस्वीर देखें
अगर आप अभी भी इस तस्वीर में आमों के बीच छिपे हुए तोते को ढूंढ नहीं पाए हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इसका सही जवाब बता देते हैं। आपको इस तस्वीर में फलों का राजा आम का ढेर नजर आ रहा है। बस इसी के बीच एक तोता छुपा हुआ है। तोते को खोजने के लिए थोड़ा वक्त लेकर गौर से इस तस्वीर को देखिए। तस्वीर में छिपा तोता भी आम के रंग का ही है, यही वजह है कि यह आंखों में घुलमिल गया है। लेकिन इसे ढूंढना इतना मुश्किल भी नहीं है। जो लोग अभी तक इन आमों के बीच छिपे हुए तोते को नहीं ढूंढ पाए हैं वह इसका जवाब इस तस्वीर में देख सकते हैं।